Advertisment

IPS Manish Shankar Sharma: नहीं रहे आईपीएस मनीष शंकर शर्मा, स्पेशल डीजी रेल का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन

IPS Manish Shankar Sharma Passed Away: मध्य प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (रेल) और 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी मनीष शंकर शर्मा का इलाज के दौरान दिल्ली में देर रात निधन हो गया।

author-image
Kushagra valuskar
IPS Manish Shankar Sharma: नहीं रहे आईपीएस मनीष शंकर शर्मा, स्पेशल डीजी रेल का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन

आईपीएस मनीष शंकर शर्मा।

IPS Manish Shankar Sharma Passed Away: मध्य प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (रेल) और 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी मनीष शंकर शर्मा का इलाज के दौरान दिल्ली में देर रात निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से भोपाल लाया जा रहा है। अंतिम संस्कार भोपाल में किया जाएगा।

Advertisment

प्रतिष्ठित करियर और उल्लेखनीय योगदान

मनीष शंकर शर्मा भारतीय पुलिस सेवा में 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उन्होंने मध्य प्रदेश शासन में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वर्ष 1997-1998 में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत बोस्निया और हर्जेगोविना में सेवाएं दीं, जहां उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। इसके अलावा, वे सुरक्षा निदेशक (एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) और टी-बोर्ड ऑफ इंडिया के निदेशक भी रहे।

अंतरराष्ट्रीय सम्मान और पहचान

मनीष शंकर शर्मा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ख्याति प्राप्त थी। उन्हें अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के सैन डिएगो शहर में विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

सैन डिएगो के महापौर केविन एल. फॉकनर ने 20 जुलाई को उन्हें सम्मानित करते हुए इस दिन को हर साल 'मनीष शंकर शर्मा दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

Advertisment

इसके अलावा, उन्हें यूएस हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिव्स का सर्टिफिकेट ऑफ स्पेशल कांग्रेसनल रिकग्निशन भी प्रदान किया गया था।

[caption id="attachment_777633" align="alignnone" width="743"]publive-image आईपीएस मनीष शंकर शर्मा।[/caption]

शिक्षा और वैश्विक अनुभव

मनीष शंकर शर्मा ने इंदौर के डेली कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की और एमबीए की डिग्री बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ पिलानी से हासिल की। उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल सिक्योरिटी, काउंटर टेररिज्म एंड पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स डिग्री भी प्राप्त की। अपने 31 वर्ष के करियर में उन्होंने दुनिया के चार महाद्वीपों में सेवाएं दीं।

Advertisment

साहित्यिक योगदान

वैश्विक आतंकवाद पर लिखी गई पुस्तक 'ग्लोबल टेररिज्म-चैलेंजेस एंड पॉलिसी ऑप्शंस' में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस पुस्तक में योगदान देने वाले वे एकमात्र भारतीय लेखक थे।

पारिवारिक पृष्ठभूमि

मनीष शंकर शर्मा के पिता कृपा शंकर शर्मा मध्य प्रदेश सरकार में मुख्य सचिव रह चुके हैं। उनके चाचा डॉ. सीताशरण शर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भी रहे हैं। मूल रूप से नर्मदापुरम के रहने वाले मनीष शंकर शर्मा ने मध्य प्रदेश के रायसेन, सतना, छिंदवाड़ा और खंडवा जिलों में एसपी के रूप में भी कार्य किया।

यह भी पढ़ें-

भोपाल की 1283 लोकेशन के बढ़ेंगे दाम: गाइडलाइन पर क्रेडाई-सांसद का विरोध, दरों में औसत 18% की वृद्धि का प्रस्ताव

Advertisment

इंदौर मेट्रो का कमर्शियल रन का रास्ता साफ, रेलवे बोर्ड से मिला अप्रूवल, फाइनल चेक बाकी

IPS Officer Manish Shankar Sharma IPS Manish Shankar Sharma no more IPS Manish Shankar Sharma passed away IPS Manish Shankar Sharma died Special DG Police Madhya Pradesh Madhya Pradesh police news ips 1992 batch
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें