Chhattisgarh Police Sports: केरल के कोच्चि में 11 से 14 अप्रैल 2025 तक आयोजित अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2025 में छत्तीसगढ़ ने गौरवमयी उपलब्धि दर्ज की है। गौरेला पेंड्रा मरवाही की पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता और डीएसपी प्रोबेशनर आकर्षी कश्यप ने महिला व्यक्तिगत टेबल टेनिस स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
राज्य गठन के बाद पहली बार
यह उपलब्धि इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद यह पहला मौका है जब किसी महिला टीम इवेंट में राज्य ने पदक जीता है। भावना गुप्ता और आकर्षी कश्यप के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की महिला टेबल टेनिस टीम ने मिजोरम पुलिस को हराकर कांस्य पदक हासिल किया।
महिला युगल और मिश्रित युगल में भी उम्मीदें बरकरार
इस टूर्नामेंट में भावना गुप्ता और आकर्षी कश्यप की जोड़ी ने महिला युगल और मिश्रित युगल स्पर्धाओं में भी शानदार शुरुआत की है। दोनों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। इन स्पर्धाओं के अंतिम परिणाम अभी आना बाकी हैं, लेकिन टीम को अतिरिक्त पदकों की पूरी उम्मीद है।
महिला पुलिस अधिकारियों की उपलब्धि बनी प्रेरणा स्रोत
इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से न केवल राज्य का मान बढ़ा है, बल्कि यह भी सिद्ध हो गया है कि छत्तीसगढ़ की महिला पुलिस अधिकारी भी अब राष्ट्रीय खेल मंचों पर अपनी छाप छोड़ रही हैं। भावना गुप्ता और आकर्षी कश्यप जैसे अधिकारी, आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के युवाओं को खेल और सेवा दोनों क्षेत्रों में प्रेरित करेंगे।
छत्तीसगढ़ की महिला टीम बनी चर्चा का विषय
कोच्चि में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर की पुलिस इकाइयों ने भाग लिया, लेकिन छत्तीसगढ़ की महिला टीम का प्रदर्शन सबसे अलग और उल्लेखनीय रहा। महिला खिलाड़ियों की इस भागीदारी ने विभागीय खेलों में राज्य की मजबूत उपस्थिति को रेखांकित किया है।
ये भी पढ़ें: Bilaspur High Court: कोर्ट में याचिका के बाद पुलिस विभाग पर सवाल, विवाहित बहन को अनुकंपा नियुक्ति का हक क्यों नहीं ?