IPR Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए इंस्टीट्यूट फॉर प्लाज्मा रिसर्च की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है.
जिसके अनुसार वैज्ञानिक सहायक के पद पर भर्ती की जाएगी. बता दें कि यह भर्ती अभियान अलग-अलग विषयों के लिए निकाली गई है.जिनमें सिविल, इलेक्ट्रानिक्स, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल सहित अन्य पद शामिल हैं.
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ipr.res.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती विवरण इस प्रकार है:
आयु सीमा
बता दें कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारोंम की आयु सीमा न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 30 साल के बीच होनी चाहिए.
वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
पदों की संख्या और नाम
इस भर्ती अभियान के जरिए वैज्ञानिक सहायक सिविल का 1 पद, वैज्ञानिक सहायक इलेक्ट्रॉनिक्स के 5 पद, वैज्ञानिक सहायक मैकेनिकल के 3 पद, वैज्ञानिक सहायक इलेक्ट्रिकल का 1 पद, वैज्ञानिक सहायक कंप्यूटर के 2 पद, वैज्ञानिक सहायक इंस्ट्रूमेंटेशन के 3 पद पर आवेदन भरे जायेंगे.
आवेदन की तारीख
भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट: 13 अक्टूबर 2023
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट ipr.res.in पर जाएं.
अब उम्मीदवार होमपेज पर IPR भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद उम्मीदवार जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
अब आवेदन जमा करें और आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
ये भी पढ़ें:
Chanakya Niti: इन 3 लोगों से बनाएं दूरी, कई परेशानियों से मिलेगा छुटकारा
IPR Recruitment 2023, IPR Job 2023, IPR, इंस्टीट्यूट फॉर प्लाज्मा रिसर्च, Job News, How to Apply In IPR