IPPB CBO Vacancy 2025: बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए बेहतरीन मौका है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए कोई भी ग्रेजुएट अप्लाई कर सकता है। आवेदन की डिटेल में जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
IPPB CBO Vacancy 2025 के आवेदन की अंतिम तिथि
इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 21 मार्च 2025 है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स के स्नातक उत्तीर्ण हैं वे बिना देरी किए IPPB की ऑफिशियल वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। खासकर इस बात का ध्यान रखें कि फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन ही भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
IPPB CBO Vacancy 2025 के लिए एलिजिबिलिटी
इस वैकेंसी में आवेदन के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूट से किसी भी कोर्स में ग्रेजुएट होना जरूरी है। साथ ही कैंडिडेट्स उसी राज्य से आवेदन कर सकते हैं, जिसके वे मूल निवासी हैं।
IPPB CBO Vacancy 2025 की एज लिमिट
इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 साल से कम और अधिकतम आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, रिजर्व्ड कैटेगरी से आने वाले कैंडिडेट्स को उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
एप्लीकेशन प्रोसेस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए कैंडिडेट को ऑनलाइन माध्यम से www.ippbonline.com पर जाकर फॉर्म भरना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिए गए आवेदन के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
आवेदन का शुल्क
आवेदन के साथ ही कैंडिडेट्स को कैटेगरी के अनुसार निर्धारित फॉर्म फी सबमिट करनी होगी। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए एप्लीकेशन फीस 750 रुपये है। वहीं एससी, एसटी पीएच कैटेगरी को एप्लीकेशन फीस 150 रुपए देने होंगे।
IPPB CBO Vacancy 2025 की चयन प्रक्रिया और सैलरी
इस भर्ती में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट्स की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। बता दें इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में सर्किल बेस्ड ऑफिसर के पदों पर चुने गए कैंडिडेट्स को लगभग 30 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा।
ITBP Constable GD Recruitment 2025: स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल जीडी के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
ITBP Constable GD Recruitment 2025: यदि आप बॉर्डर पर बतौर सैनिक काम करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए ये एक बेहतरीन अवसर है। इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल जीडी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..