Advertisment

सही नहीं थी आईपीएल की टाइमिंग, चोटें उसी की देन : लैंगर

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

ब्रिसबेन, 13 जनवरी ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर को इंडियन प्रीमियर लीग पसंद है लेकिन उन्होंने पिछले सत्र की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि मौजूदा श्रृंखला में भारत और आस्ट्रेलिया के इतने क्रिकेटरों के चोटिल होने में इस लीग का भी योगदान है ।

Advertisment

कोरोना महामारी के कारण आईपीएल सितंबर से नवंबर के बीच यूएई में खेला गया ।आम तौर पर यह अप्रैल मई में भारत में होता है ।

आईपीएल के बाद से भारत के कई खिलाड़ी चोटिल हैं और आस्ट्रेलिया टीम भी फिटनेस समस्याओं से जूझ रही है ।

लैंगर ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ इस सत्र में चोटों की सूची लंबी है । मुझे लगता है कि आईपीएल 2020 की टाइमिंग सही नहीं थी । खास तौर पर इतनी बड़ी श्रृंखला से पहले तो कतई नहीं ।’’

Advertisment

भारत के प्रमुख खिलाड़ी मोहम्मद शमी, के एल राहुल और उमेश यादव तो चोटों के कारण श्रृंखला से बाहर हुए ही और अब ताजा नाम रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह का भी जुड़ गया है ।

आस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर पहले दो टेस्ट नहीं खेल सके ।

लैंगर ने हालांकि आईपीएल की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ मुझे आईपीएल पसंद है । यह उसी तरह है जैसे मेरे युवा दिनों में काउंटी क्रिकेट था । काउंटी खेलकर क्रिकेट कौशल का विकास होता था और अब आईपीएल से सीमित ओवरों के खेल में निखार आ रहा है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन इस बार टाइमिंग सही नहीं थी । दोनों टीमों में कितने खिलाड़ी चोटिल हैं जो लीग का असर भी हो सकता है । मुझे यकीन है कि इसकी समीक्षा की जायेगी ।’’

Advertisment

यह पूछने पर कि बुमराह और जडेजा के नहीं खेलने का कितना असर होगा , उन्होंने कहा ,‘‘ निश्चित तौर पर काफी असर होगा । लेकिन मुझे लगता है कि अब यह सबसे फिट के बाजी मारने की बात हो गई है । ’’

चौथा टेस्ट 15 जनवरी से यहां शुरू होगा ।

भाषा मोना

मोना

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें