इंदौर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जारी क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी में शामिल गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने इंदौर में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अपराध निरोधक शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुप्रसाद पाराशर ने बुधवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर लसूड़िया क्षेत्र की एक बहुमंजिला इमारत के फ्लैट से चार लोगों को मंगलवार रात पकड़ा गया, जब वे आईपीएल मैचों पर इंदौर और आस-पास के इलाकों के लोगों से सट्टे के ऑनलाइन दांव लगवा रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान पंकज राजपूत (25), विशाल गुप्ता (27), पीयूष मुकुट (25) और कपिल चौधरी (31) के रूप में हुई है। पाराशर ने बताया कि आरोपियों के संबंध क्रिकेट मैचों की सट्टेबाजी के एक अन्य गिरोहबाज रोहित बघेल से जुड़े हैं जिसकी तलाश की जा रही है। मामले में पुलिस की विस्तृत जांच जारी है।
आरोपियों के पास मिला लाखों रुपए का हिसाब
इंदौर की लसूडिया पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई कर आईपीएल का सट्टा संचालित करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों के पास से लाखों रुपए का हिसाब मिला है। इसके साथ ही मोबाइल, टीवी सेटअप बॉक्स, मोटरसाइकिल और 20850 रुपये नगद पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने बताया कि हमें मुखबिरों द्वारा जानकारी मिली थी कि लसूड़िया थाना क्षेत्र के चिकित्सक नगर के फ्लैट नंबर 104 में सट्टा खेला जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने इस फ्लैट पर दबिश दी है। यहां से पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।