/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/police-2-6.jpg)
अजय नामदेव, शहडोल। आईपीएल मैच शुरू होते ही शहडोल में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने का कारोबार भी तेजी से शुरू हो गया है। शहडोल पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाते एक सटोरिये को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 2 लाख 94 हजार रुपए कैस, 1 कलर टीवी, 4 मोबाइल, सेटअप बॉक्स भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। नगदी व जब्त सामान मिलाकर लगभग 6 लाख से अधिक का आईपीएल मैच में सट्टा कारोबार को पुलिस ने पकड़ा है। इस आईपीएल सट्टे का मुख्य सरगना क्रांति फरार है। जिसकी पुलिस तलास कर रही है।
मुखबिरों से मिली थी सूचना...
आईपीएल मैच शुरू होते ही जिले में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। सूचना के आधार पर शहडोल कोतवाली पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए जिले के घरौला मोहल्ला निवासी राकेश उर्फ लालवा को अपने घर पर चेन्नई सुपर किंग्स व कोलकत्ता नाइट राइडर्स के बीच चल रहे आईपीएल मैच में सट्टा हार जीत का दांव लगाते रंगे हाथों पकड़ा है। पकड़े गए ललुआ के पास से पुलिस ने 2 लाख 94 हैजार रुपए कैस व 1 कलर टीवी, 4 मोबाइल, सेटअप बॉक्स जप्त किए हैं। क्रिकेट खेल स्वस्थ्य मनोरंजन का बेहतरीन जरिया है। लोग क्रिकेट खेलने के साथ-साथ देखना भी पसंद करते हैं। क्रिकेट के प्रति लोगों की दीवानगी जुनून का कुछ लोग गलत फायदा उठाते हुए उसका दुरुपयोग कर इस खेल पर सट्टा लगाकर गलत तरीके से पैसे कमाने का जरिया बना लेते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें