Advertisment

IPL Reliance Jio Cinema: अब फ्री में नहीं देख पाएंगे IPL मैच! चुकाना पड़ेगा भारी भरकम सब्सक्रिप्शन चार्ज

आपको जल्द ही बड़ा झटका लगने वाला है जहां पर अब जियो सिनेमा पर हर कंटेट के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज चुकाना पड़ सकता है।

author-image
Bansal News
IPL Reliance Jio Cinema: अब फ्री में नहीं देख पाएंगे IPL मैच! चुकाना पड़ेगा भारी भरकम सब्सक्रिप्शन चार्ज

Jiocinema Subscription Charge:  अगर आप इस सीजन का आईपीएल मैच जियो सिनेमा (Jio Cinema) प्लेटफॉर्म पर देख रहे है तो आपको जल्द ही बड़ा झटका लगने वाला है जहां पर अब जियो सिनेमा पर हर कंटेट के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज चुकाना पड़ सकता है। खबर है कि, चार्ज लगाने की यह प्रक्रिया जियो सिनेमा IPL के अंत तक इसे शुरू करने की तैयारी कर रहा है।

Advertisment

मैच के अलावा फिल्मों पर भी लागू होगा चार्ज

आपको बताते चलें कि, अब तक की स्थिति में कई साल के सब्सक्रिप्शन प्रथा को तोड़ते हुए मुकेश अंबानी ने जियो सिनेमा पर फ्री में आईपीएल दिखाने की सुविधा यूजर्स को दी थी। जहां पर मैच के अलावा जियो सिनेमा पर सब्स​क्रिप्शन चार्ज पेश किया जा सकता है. ऐसे में फिल्म या टीवी सीरियल देखने के लिए आपको शुल्क देना होगा. कितना शुल्क लगेगा, इसमें विचार कर तय किया जाएगा। बताया यह भी जा रहा है कि, अगले महीने आईपीएल मुकाबले के खत्म होने के बाद नए टाइटल पेश किए जाएंगे और तब तक दर्शक मुफ्त में मैच देख सकेंगे।

कितना वसूला जाएगा चार्ज

आपको बताते चलें कि, यहां पर जियो सिनेमा पर कितना चार्ज वसूल किया जा सकता है यह तो तय नहीं है लेकिन रिलायंस के मीडिया और सामग्री व्यवसाय की अध्यक्ष ज्योति देशपांडे ने बताया कि,  ग्राहकों के लिए कम से कम चार्ज लगाया जाएगा। आपको बता दें कि, JioCinema ने अप्रैल में आईपीएल के शुरुआती में 1.47 बिलियन से अधिक वीडियो व्यूज प्राप्त किए और बुधवार को एक मैच के लिए 22 मिलियन दर्शक थे। बता दें कि जियो सिनेमा पर आईपीएल को हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती और भोजपुरी जैसी भाषाओं में स्ट्रीम किया गया है।

mukesh ambani Reliance Industries jiocinema Jiocinema Subscription Charge Jiocinema Subscription Charge after IPL
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें