Advertisment

RCB Playoff Record: RCB ने जगाई ट्रॉफी जीतने की उम्मीद, फैंस की मांग ई साला कप नामदे; देखें आरसीबी के प्लेऑफ रिकॉर्ड

RCB Playoff Record: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अब तक आईपीएल प्लेऑफ में 9 में हार और 6 में जीत मिली है। अब एक बार फिर आरसीबी प्लेऑफ में है।

author-image
aman sharma
RCB Playoff Record: RCB ने जगाई ट्रॉफी जीतने की उम्मीद, फैंस की मांग ई साला कप नामदे; देखें आरसीबी के प्लेऑफ रिकॉर्ड

RCB Playoff Record In Ipl History: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 (RCB Playoff Records) के सबसे रोमांचक मुकाबले में पांच बार की आईपीएल चैपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हरा दिया।

Advertisment

इस जीत के साथ ही आरसीबी (RCB Playoff Records) ने प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है और वह आधिकारिक तौर चौथी टीम बन गई है। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन के अंतर से जीत जरूरत थी, जिसको टीम ने आरसीबी ने अपने घरेलू फैंस के सामने बेहद रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया।

आरसीबी का अगला मुकाबला 22 मई बुधवार को तीसरे स्थान वाली टीम से खेला जाएगा। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी (RCB Playoff Records) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। आपको बता दें कि आरसीबी अभी तक लीग मुकाबलों में नॉक आउट मुकाबले खेलते आई हैं, जो कि आगे भी ऐसे ही जारी रहने वाला है।

अब देखना यह होगा कि आरसीबी की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से होगी या फिर सनराइजर्स हैदराबाद (RCB Playoff Records) के साथ, उससे पहले चलिए आपको बताते हैं कि आरसीबी कितनी बार प्लेऑफ में पहुंची है और कितनी बार उसे जीत मिली है।

Advertisment

https://twitter.com/RCBTweets/status/1792133907162480990

2009: आरसीबी 2009 में पहली बार प्लेऑफ की में पहुंची थी। ये वहीं साल था जब आईपीएल के मुकाबले साउथ अफ्रीका में खेले गए थे। इस सीजन आरसीबी ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में सीएसके को 6 विकेट से हारकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। हालांकि फाइनल में आरसीबी को डेक्कन चार्जर्स से शिकस्त मिली थी। आपको बता दें कि फाइनल जीतने के लिए आरसीबी को महज 143 रन बनाने थे, लेकिन वह 6 रन से हार गई।

IPL 2010: आईपीएल 2010 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना सेमीफाइनल में मुंबई इंडियंस से हुआ था, लेकिन एक बार फिर उन्हें हारकर प्लेऑफ से ही बाहर होना पड़ा था।

IPL 2011: 24 मई 2011 को आरसीबी का मुकाबला पहले क्वालीफायर मैच में सीएसके के साथ हुआ था, लेकिन तब उन्हें सीएसके ने 6 विकेट से हरा दिया। इसके बाद दूसरे क्वालीफायर मैच में आरसीबी ने बेहतरीन वापसी की और मुंबई इंडियंस को 43 रन से हरा दिया। हालांकि फाइनल में एक बार फिर आरसीबी का मुकाबला येलो आर्मी से हुआ था। इस बार फाइनल में आरसीबी सीएसके के हाथों 58 रन हारकर खिताब से वंचित रहना पड़ा।

Advertisment

IPL 2015: इसके बाद 20 मई 2015 को पुणे में खेले गए आईपीएल 2014 के एलिमिनेट मुकाबले में आरसीबी (RCB Playoff Records) ने राजस्थान रॉयल्स को 71 रन से हराकर दूसरे क्वालीफायर के लिए अपना स्थान पक्का किया। लेकिन क्वालीफायर में विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी को सीएसके के खिलाफ 140 रन का बचाव करते हुए 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

IPL 2016: 2015 के बाद 2016 में भी आरसीबी (RCB Playoff Records) ने विराट कोहली की कप्तानी में दमदार प्रदर्शन किया था। इस टीम ने पहले क्वालीफायर राउंड में गुजरात लायंस को 4 विकेट से शिकस्त देकर पांच साल बाद फाइनल में प्रवेश किया।

मगर 29 मई 2016 को उनका फाइनल मुकाबला डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेला गया। इस मैच में आरसीबी को करीबी फाइनल मैच में 8 रन से हार का सामना करना पड़ा। दूसरी बार था जब आरसीबी फाइनल में जाकर भी ट्रॉफी उठाने से एक कदम दूर रह गई।

Advertisment

https://twitter.com/RCBTweets/status/1792129711507923009

IPL 2020: 2016 के बाद एक बार फिर विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी टॉप चार में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहती है, लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद 4 विकेट से हराकर बाहर कर देती है।

IPL 2021: विराट कोहली की टीम एक बार फिर प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रहती है। इस बार उनका एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से खेला गया था। इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन बनाए थे, जिसको केकेआर ने 19.4 ओवर में 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया था।

IPL 2022: आईपीएल 2022 में आरसीबी (RCB Playoff Records) चौथे स्थान पर रही थी और उनका एलिमिनेटर मुकाबला एलएसजी से खेला गया था। इस मैच को आरसीबी ने 14 रन से जीतकर क्वालीफायर में जगह बनाई थी। यह वहीं मुकाबला था, जिसमें रजत पाटीदार ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक बनाया था।

Advertisment

इसके बाद आरसीबी का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए थे, लेकिन आरआर ने 157 रन 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और एक बार फिर आरसीबी की ट्रॉफी जीतने का सपना यहां पर चकनाचूर हो गया।

https://twitter.com/RCBTweets/status/1792114217832890860

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB Playoff Records) ने 2024 में एक बार फिर प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर चौथे स्थान पर कब्जा किया। बता दें कि पहले फेज में बेहद साधाराण प्रदर्शन करने के बाद दूसरे फेज में फाफ की कप्तानी में आरसीबी ने बेहतरीन वापसी की और अपने आखिरी छह के छह मुकाबले जीते।

https://twitter.com/RCBTweets/status/1792080475831390460

आरसीबी फैंस इस बार अपनी फेवरेट टीम से आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी की मांग कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि आने वाले मैचों में भी आरसीबी इसी तरह का कमाल प्रदर्शन करती है या नहीं। वहीं, फैंस आरसीबी से इस बार 'ई साला कप नामदे' से 'ई साला कप नामदु' में बदलने की मांग कर रहे हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार पर लगाई IPC की धारा 201! बढ़ सकती हैं मुश्किलें

ये भी पढ़ें-  AAP Protest Live: BJP vs अरविंद केजरीवाल! भाजपा ऑफिस के लिए CM रवाना

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें