Advertisment

IPL News: इस खिलाड़ी ने बनाए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन, जानिए 7 हजार रन बनाने के बाद क्या बोलें!

IPL News: मैं अपनी टीम के लिए जो करने की कोशिश कर रहा हूं उस यात्रा के दौरान 7000 रन सिर्फ एक और उपलब्धि है। जब आप अपनी टीम के लिए...

author-image
Bansal news
IPL News: इस खिलाड़ी ने बनाए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन, जानिए 7 हजार रन बनाने के बाद क्या बोलें!

IPL News: आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) इतिहास में 7000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली। इस सुपरस्टार बल्लेबाज के लिए यह उनके शानदार करियर की ‘एक और’ उपलब्धि भर ही है। कोहली ने इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद कहा कि वह विनम्रता के साथ कड़ी मेहनत करना जारी रखना चाहते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: MP NEWS: चित्रकूट में नाबालिग के साथ रेप, प्रेमी समेत 5 गिरफ्तार

इसी मैदान से शुरू किया था सफर

कोहली ने यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में सत्र का अपना छठा अर्धशतक लगाया। उनकी 46 गेंद में 55 रन की पारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चार विकेट पर 181 रन बनाये। इस मैदान से क्रिकेट की अपनी यात्रा शुरू करने वाले कोहली ने आईपीएल प्रसारकों से कहा, ‘‘मैं अपनी टीम के लिए जो करने की कोशिश कर रहा हूं उस यात्रा के दौरान 7000 रन सिर्फ एक और उपलब्धि है। जब आप अपनी टीम के लिए कुछ करने की कोशिश करते हैं तो यह एक अच्छा नंबर होता है।’’

यह भी पढ़ें… IPL 2023: ये अंडरटेकर की तरह है, पथिराना के विकेट सेलिब्रेशन पर बोले फैंस

Advertisment

कोहली के बचपन के कोच रहें मौजूद

कोहली ने 2008 में आईपीएल की शुरुआत के बाद अपने 233वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इस मैच से पहले उनके नाम  6,988 रन थे।कोहली ने कहा, ‘‘ मैं विनम्रता के साथ कड़ी मेहनत जारी रखना चाहता हूं।’’कोहली का परिवार और उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे। उन्हें मैच से पहले अपने कोच के पैर छूते देखा गया।

विराट कोहली ने कहा

भारतीय टीम के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘यह एक विशेष क्षण है ... मेरा परिवार यहां है, मेरे कोच यहां हैं, क्रिकेट मेरे जीवन का एक हिस्सा है। मैं यहां अपने नाम पर एक पवेलियन पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैंने यहां अपनी यात्रा शुरू की और यहीं से दिल्ली के लिए खेलना शुरू किया।’’इस 34 साल के दायें हाथ के बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मैंने इन उपलब्धियों के बारे में कभी नहीं सोचा था। मै इन सबके लिए आभार जताना चाहूंगा।’’

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: ये अंडरटेकर की तरह है, पथिराना के विकेट सेलिब्रेशन पर बोले फैंस

Advertisment

RCB VS DC: सॉल्ट ने उड़ाई RCB के गेंदबाजों की धज्जियां, 20 गेंद रहते जीती दिल्ली कैपिटल्स

आज का मुद्दा: रियल पॉलिटिक्स में, रील वाले मुद्दे! The Kerala Story पर सियासत के क्या है मायने?

delhi IPL virat kohli RCB virat kohli records Highest Run
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें