Advertisment

IPL Mohsin Khan: तेज़ गेंदबाज़ मोहसिन खान ने किया दर्द बयां, 10 दिनों से अस्पताल में थे पिता

वहीं पर एक क्रिकेट सितारा उभरता नजर आया जिसका नाम मोहसिन खान है, जिन्होने मुश्किल वक्त में खेलकर टीम का साथ दिया है।

author-image
Bansal News
IPL Mohsin Khan: तेज़ गेंदबाज़ मोहसिन खान ने किया दर्द बयां, 10 दिनों से अस्पताल में थे पिता

IPL Mohsin Khan: खेल की खबरों में आईपीएल 2023 सीजन का दौर जहां पर चल रहा है वही टीमें धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। बीते दिनों ही 63वां लीग मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले मैच में लखनऊ ने जहां जीत हासिल की।  वहीं पर एक क्रिकेट सितारा उभरता नजर आया जिसका नाम मोहसिन खान है, जिन्होने मुश्किल वक्त में खेलकर टीम का साथ दिया है।

Advertisment

जानिए धुआंधार क्रिकेटर का दर्द

आपको बताते चले कि, यहां पर मोहसिन ने कहा दर्द बयां करते हुए कहा कि, “मुश्किल वक़्त रहा क्योंकि मैं चोटिल था, एक साल बाद खेल रहा हूं. मेरे पिता कल ही ICU से बाहर आए हैं और वह पिछले 10 दिनों से अस्पताल में थे और मैंने उनके लिए ही यह किया है, वो देख रहे होंगे. मैं टीम और स्पोर्ट स्टाफ, गौतम (गंभीर) सर, विजय (दहिया) सर का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस मैच में खिलाया. हालांकि मैंने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था.” बता दें कि मोहसिन खान ने मैच में 3 ओवरों में 26 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। “प्लान यही था कि जो मैंने अभ्यास में किया है, उसे अमल लाऊं और मैं लाया. यहां तक कि क्रुणाल भी मुझसे बात कर रहे थे और मैंने उन्हें भी यही बताया. रन-अप वही है, आखिरी ओवर में इसे नहीं बदला. मैं अपने आपको शांत करने की कोशिश कर रहा था, स्कोर बोर्ड की ओर नहीं देखा और अच्छी 6 गेंदें डालीं।

https://twitter.com/i/status/1658538177920143360

जानिए कैसा रहा टीमों के बीच प्रदर्शन

आपको बताते चले कि, यहां पर मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 177 रन बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रनों तक ही पहुंच सकी।

ICU cricket IPL 2023 63rd Match Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians Mohsin Khan Father
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें