Advertisment

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025: आईपीएल के मेगा ऑक्शन में छत्तीसगढ़ के ये 7 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट, इनमें पूर्व मंत्री का बेटा भी

IPL Mega Auction 2025: आईपीएल के मेगा ऑक्शन में छत्तीसगढ़ के ये 7 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट, इनमें पूर्व मंत्री का बेटा भी

author-image
BP Shrivastava
IPL Mega Auction 2025

IPL Mega Auction 2025: दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन तारीखें नजदीक आ रही हैं। ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होना है।
इस बार (IPL Mega Auction 2025) की नीलामी के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन नीलामी के लिए सभी टीमों ने अब कुल 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है।
इस शॉर्टलिस्ट में छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर है। इसमें यहां के 7 खिलाड़ियों मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। जिन पर फ्रेंचाइजी बोली लगाएंगी। इन खिलाड़ियों में छत्तीसगढ़ के एक पूर्व मंत्री का बेटा भी शामिल है।

Advertisment

CCPL में दिखा चुके हैं दमखम

छत्तीसगढ़ के 7 खिलाड़ियों का टाटा आईपीएल 2025 (IPL Mega Auction 2025) की ऑक्शन लिस्ट में नाम आने पर प्रदेशभर के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी का माहौल है। यह सभी खिलाड़ी कुछ महीने पहले हुई छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) में भी अपना दमखम दिखा चुके हैं। जिसके चलते इनका चयन मेगा ऑक्शन के लिए हुआ है। इन 7 खिलाड़ियों में प्रशांत पैकरा को 2023 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस ने अपने खेमे में शामिल किया था।

छत्तीसगढ़ के ये 7 खिलाड़ी हुए शॉर्टलिस्ट

आशीष डहरिया (बल्लेबाज) – राजनांदगांव पैंथर्स

publive-image

आयुष पांडे (बल्लेबाज) – बिलासपुर बुल्स

publive-image

अजय मंडल (आल-राउंडर) – राजनांदगांव पैंथर्स (कप्तान)

publive-image

अमनदीप खरे (बल्लेबाज) – रायपुर राइनोज (कप्तान)

publive-image

प्रतीक यादव (बल्लेबाज) – बिलासपुर बुल्स

publive-image

प्रशांत पैकरा (ऑल-राउंडर ) – रायपुर रायनोज

publive-image

शुभम अग्रवाल (ऑल-राउंडर ) – रायगढ़ लायंस (कप्तान)

publive-image

यहां बता दें, इन सभी खिलाड़ियों को 30 लाख रुपए की बेस प्राइस पर शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें आशीष डहरिया पूर्व मंत्री शिव डहरिया के बेटे हैं।

पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह को 5 करोड़ में किया रिटेन

publive-image

पिछले सीजन में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी शशांक सिंह ने पंजाब किंग्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 14 मैचों में 164.65 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए थ। जिसमें दो हाफ सेंचुरी शामिल थीं। उनका 164 से अधिक का स्ट्राइक रेट और लंबे-लंबे छक्के लगाने की काबिलियत ने उन्हें एक ही सीजन में बहुत बड़ा स्टार बना दिया है। शशांक को इस बार (IPL Mega Auction 2025) पंजाब किंग्स ने 5 करोड़ रुपए में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: रोनाल्डो ने 39 साल की उम्र में बाइसाइकिल किक से किया स्कोर, पुर्तगाल को नेशंस लीग में पोलैंड पर दिलाई जीत! 

इस बार 366 भारतीय और 208 विदेशी प्लेयर्स पर लगेगी बोली

आईपीएल 2025 (IPL Mega Auction 2025) के लिए खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर 2024 को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा। इस नीलामी में कुल 574 खिलाड़ी शामिल होंगे। इनमें 366 भारतीय और 208 विदेशी प्लेयर शामिल हैं, जिनमें एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी भी बोली लगेगी। नीलामी में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे। 204 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ें: सीनियर नेशनल मेंस हॉकी चैंपियनशिप फाइनल 2024: ओडिशा नया चैंपियन बना, हरियाणा को 5-1 ये हराया, यूपी को तीसरा स्थान

Advertisment
IPL 2025 IPL Mega Auction 2025 CG 7 Players Shortlist CG player ipl
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें