Indian Premier League 2025: IPL के दीवानों के लिए बड़ा झटका देने वाली खबर आ रही है। यदि आप अपने मोबाइल पर IPL का मैच देखना पसंद करते हैं तो अब आप मैच मुफ्त में नहीं देख पाएंगे। बता दें मार्च में शुरू होने वाले आईपीएल के नए सीजन के मैच को देखने के लिए उन्हें पैसे चुकाने पड़ेंगे। दरअसल, जियो सिनेमा अब नए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार का हिस्सा बन गया है। ऐसे में आईपीएल देखने वालों को नए प्लेटफॉर्म पर सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ेगा।
यूजर्स को करना पड़ेगा सब्स्क्राइब
जियो स्टार ने शुक्रवार को जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार को मर्ज करके एक नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार लॉन्च किया है। जियो स्टार हाइब्रिड सब्सक्रिप्शन मॉडल लेकर आने वाली है। इसमें यूजर्स को कुछ देर के लिए फ्री स्ट्रीमिंग मिलेगी, लेकिन पूरा कंटेंट देखने के लिए सब्सक्राइब करना होगा। जियो स्टार का सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान 149 रुपये का है।
यूजर्स को एक ही जगह देखने मिलेंगी कई लीग
बता दें, जियो सिनेमा ने 2023 में 5 साल के लिए IPL के स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदे थे। इसके बाद पिछले दो साल के IPL मैच को फ्री स्ट्रीम किया गया था। अब जियो हॉटस्टार पर यूजर्स को एक ही जगह ICC इवेंट, IPL, WPL और डोमेस्टिक क्रिकेट देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इस नए प्लैटफॉर्म पर इंडियन सुपर लीग, प्रो कबड्डी के साथ-साथ प्रीमियम लीग और विंबलडन जैसे स्पोर्ट्स को भी स्ट्रीम किया जाएगा। इसका मतलब है कि यूजर्स एक ही जगह कई बड़ी स्पोर्ट्स लीग को देख सकेंगे।
जियो हॉटस्टार के प्लान
Jio Hotstar का सबसा सस्ता मोबाइल प्लान रहेगा। इसे 720P के रेजोल्यूशन में एक डिवाइस पर ही देख सकते हैं। तीन महीने का सब्सक्रिप्शन 149 रुपये का होगा। वहीं एक साल का सब्सक्रिप्शन 499 रुपये में मिलेगा।
दूसरा सुपर प्लान होगा। इसमें एक साथ दो डिवाइस पर कंटेंट को एक्सेस किया जा सकता है। यह प्लान तीन महीने के लिए 299 रुपये और एक साल के लिए 899 रुपये में मिलेगा। वहीं तीसरा और सबसे महंगा प्रीमियम एड फ्री प्लान है। इसमें एक साथ 4 डिवाइस पर कंटेंट को एक्सेस किया जा सकेगा। इसमें तीन महीने का प्लान 499 रुपये और साल भर का प्लान 1,499 रुपये में मिलेगा।
ये भी पढ़ें- इस दिन iPhone SE 4 होगा लॉन्च: एपल के सीईओ ने सोशल मीडिया पर टीजर पोस्ट कर दी जानकारी, हो सकती है सॉफ्ट लॉन्चिंग