PIC-http://ANI
मुंबई: बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल सीजन-13 की सूची जारी कर दी है। जिसके अनुसार यूएई (UAE) में 19 सितंबर से आईपीएल (IPL) बिना दर्शकों के शुरू होगा। IPL का पहला मैच पिछली बार के चैम्पियन रहे मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आयोजित होगा।
यह पहला मौका है जब IPL के इतिहास में फाइनल मैच रविवार की जगह मंगलवार को आयोजित होगा। टूर्नामेंट के दौरान एक दिन में दो-दो मैच खेले जाएंगे। कोरोना संकट के कारण आईपीएल सीजन 13 यूएई में खोला जा रहा है। जो 19 सितंबर से शुरू होगा और आखिरी मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा।
Indian Premier League (IPL) Governing Council releases the complete fixtures for the league stage of the Dream11 IPL 2020 to be held in UAE. https://t.co/7FRfkI6Cbg pic.twitter.com/iM4HTBpMNo
— ANI (@ANI) September 6, 2020
जारी सूची के अनुसार इस बार मैच पुराने शेड्यूल से आधा घंटा पहले यानी दोपहर के 3.30 बजे और शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे। आपको बता दें, आईपीएल के 24 मैच दुबई में, 12 मैच शारजाह में और 20 मैच अबु धाबी में होंगे।