Advertisment

IPL JIO Cinema : विज्ञापनदाताओं की प्रतिक्रिया से उत्साहित है जियोसिनेमा

IPL JIO Cinema : विज्ञापनदाताओं की प्रतिक्रिया से उत्साहित है जियोसिनेमा

author-image
Bansal News
IPL JIO Cinema : विज्ञापनदाताओं की प्रतिक्रिया से उत्साहित है जियोसिनेमा

नयी दिल्ली, रिलायंस के स्वामित्व वाले जियोसिनेमा IPL JIO Cinema को उम्मीद है कि वह आईपीएल के प्रसारण के लिए किए गए निवेश की भरपाई अगले साल से पहले कर लेगा। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि वह दर्शकों की 'रिकॉर्ड संख्या' और विज्ञापनदाताओं की प्रतिक्रिया से उत्साहित हैं।

Advertisment

जियोसिनेमा के पास है लाइव स्ट्रीमिंग का अधिकार

जियोसिनेमा के पास टाटा आईपीएल के लाइव स्ट्रीमिंग का अधिकार है। टाटा आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को खेले गए मैच में 2.2 करोड़ की अधिकतम दर्शकों की संख्या हासिल करने के बाद जियोसिनेमा काफी उत्साहित है।

Muslim Personal Law Board: नहीं रहें मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष, 93 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस

क्या कहना है जियोसिनेमा का

जियोसिनेमा को टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ दर्शकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। इस मंच ने अब तक 23 प्रायोजकों को अपने साथ जोड़ा है और 100 से अधिक छोटे विज्ञापनदाताओं के साथ करार किया है।
वायकॉम 18 स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनिल जयराज ने पीटीआई-भाषा से कहा कि करीब दो महीने तक चलने वाले टी20 टूर्नामेंट के आगे बढ़ने पर दर्शकों की संख्या और बढ़ेगी।
यह पूछने पर कि क्या रिलायंस आईपीएल में किए गए निवेश को हासिल कर लेगी, क्योंकि उसने मुफ्त स्ट्रीमिंग दी है, जयराज ने कहा, ''हमारी योजना थी कि हम किए गए निवेश को तीन साल या उससे थोड़ा अधिक वक्त में हासिल कर लेंगे, लेकिन हम उससे बहुत बेहतर कर रहे।

Advertisment

Delhi Corona Virus Update: जल्द आने वाला है कोरोना का पीक !

आईपीएल के इस सत्र में दर्शकों की संख्या के लिए टीवी और डिजिटल मंच के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने 2023-27 के लिए आईपीएल के प्रसारण अधिकार 48,390 करोड़ रुपये में बेचे हैं। डिजनी स्टार ने भारतीय उपमहाद्वीप के लिए 23,575 करोड़ रुपये में टेलीविजन अधिकार हासिल किए और रिलायंस समर्थित वायकॉम 18 ने 20,500 करोड़ रुपये में डिजिटल प्रसारण अधिकार हासिल किए।

ये भी पढें..

>>कृषि मंत्री Kamal Patel ने कमलनाथ को लेकर दिया बड़ा बयान

>>Heat Wave Alert: अगले 3-4 दिनों तक हीट वेव का रेड अलर्ट !

IPL JIO Cinema IPL JIO Cinema Awards
Advertisment
चैनल से जुड़ें