Advertisment

Jio Cinema Ipl : 1300 करोड़ से अधिक बार देखा गया IPL जियो सिनेमा पर, जाने पूरी खबर

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र के शुरुआती पांच हफ्तों में इस लुभावने टी20 टूर्नामेंट को इसके डिजिटल स्ट्रीमिंग साझेदार जियो सिनेमा की ऐप पर 1300 करोड़ से अधिक बार देखा गया है।

author-image
Bansal News
Jio Cinema Ipl : 1300 करोड़ से अधिक बार देखा गया IPL जियो सिनेमा पर, जाने पूरी खबर

नई दिल्ली।  Jio Cinema Ipl  इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र के शुरुआती पांच हफ्तों में इस लुभावने टी20 टूर्नामेंट को इसके डिजिटल स्ट्रीमिंग साझेदार जियो सिनेमा की ऐप पर 1300 करोड़ से अधिक बार देखा गया है। जियो सिनेमा ऐप पर इस दौरान प्रति दर्शक औसत समय 60 मिनट तक पहुंच गया। जियो सिनेमा पर इस बीच पांच दिन में दो बार सर्वाधिक दर्शकों का आईपीएल रिकॉर्ड भी टूटा।

Advertisment

12 अप्रैल को कितने बार देखा जियो सिनेमा

चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 12 अप्रैल को हुए मैच के दौरान एक ही समय में सर्वाधिक दो करोड़ 23 लाख लोग जियो सिनेमा ऐप पर इस मैच को देख रहे थे। इसके पांच दिन बार सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मुकाबले के दौरान दर्शकों की संख्या पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए दो करोड़ 40 लाख दर्शकों के आंकड़े को छूने में सफल रही।

हर गुजरते सप्ताह के लिए मजबूत हो रहा जियो सिनेमा

वायकॉम 18 के सीईओ अनिल जयराज ने कहा, ‘‘जियो सिनेमा हर गुजरते सप्ताह के साथ लगातार मजबूत हो रहा है और यह इसलिए संभव हो सका है क्योंकि दर्शकों ने टाटा आईपीएल 2023 को देखने के लिए डिजिटल मंच को अपनी पहली पसंद बना लिया है।

big breaking news IPL 2023 Jio Cinema
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें