Advertisment

IPL Fraud: आईपीएल की टिकट के नाम पर आपके साथ हो सकता है फ्रॉड, गोरखपुर साइबर पुलिस ने किया सावधान

IPL Fraud: देश में IPL का रोमांच जारी है। वहीं दूसरी तरफ साइबर फ्रॉड करने वाले भी एक्टिव हैं। टिकट बुकिंग के नाम पर फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं। गोरखपुर साइबर पुलिस ने अलर्ट किया है।

author-image
Rahul Garhwal
IPL Fraud fake website Gorakhpur cyber up

हाइलाइट्स

  • देश में IPL का रोमांच
  • IPL के नाम पर साइबर फ्रॉड
  • गोरखपुर साइबर पुलिस ने किया अलर्ट
Advertisment

रिपोर्ट - अंकित श्रीवास्तव

IPL Fraud: देश में IPL चल रहा है। वहीं कई साइबर क्रिमिनल लोगों को टिकट बुकिंग के नाम पर ठगने की जुगत लगाते रहते हैं। IPL की टिकट के नाम पर कई लोगों के साथ फ्रॉड हुआ है। गोरखपुर साइबर पुलिस ने लोगों को साइबर ठगी को लेकर अलर्ट किया है।

एक युवक से हुई ठगी

गोरखपुर के खोराबार इलाके के अभिषेक तिवारी ने दिल्ली में होने वाले एक IPL मैच के लिए 4 टिकट ऑनलाइन बुक किए थे। उसने एक सोशल मीडिया लिंक के जरिये टिकट खरीदे, जो देखने में असली लगे, लेकिन जब वह दिल्ली पहुंचा और स्टेडियम में टिकट दिखाया, तो सिक्योरिटी ने उसे रोक दिया। पता चला कि टिकट फर्जी थे और जिस प्लेटफॉर्म से उसने खरीदा था, वो आधिकारिक नहीं था। युवक ने साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत की, लेकिन रकम वापस नहीं मिल सकी।

ऐसे होती है ठगी

1. फर्जी वेबसाइट और एप - ठग IPL की आधिकारिक वेबसाइट जैसी दिखने वाली नकली वेबसाइट और ऐप बनाकर लोगों से पैसे ऐंठते हैं।

Advertisment

2. सोशल मीडिया के जरिए जाल - Facebook, Instagram, Twitter (X) पर फर्जी ऑफर देकर सस्ते टिकट बेचने का दावा करते हैं।

3. फेक कस्टमर सपोर्ट नंबर - लोग जब IPL टिकट बुकिंग से जुड़ी जानकारी खोजते हैं, तो गूगल पर जालसाजों के फर्जी हेल्पलाइन नंबर दिख जाते हैं। कॉल करने पर ये ठग पीड़ित से UPI या बैंक डिटेल्स मांगकर अकाउंट खाली कर देते हैं ।

4. ईमेल और व्हाट्सएप फ्रॉड - कई लोगों को ईमेल या व्हाट्सएप पर नकली टिकट भेजकर पैसा ऐंठा जाता है।

Advertisment

5. इसके साथ जो वेबसाइड पर https से है वो स्कियोर है, लेकिन अगर s नहीं है तो सिक्योर नहीं है, इसलिए इस तरह की वेबसाइट से बचने की जरूरत है।

ipl scam

गोरखपुर साइबर पुलिस ने किया अलर्ट

1. टिकट खरीदने के लिए सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट का उपयोग करें।

2. अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।

3. अगर किसी ऑफर में ज्यादा सस्ता टिकट मिल रहा हो तो सावधान रहें।

4. ऑनलाइन भुगतान करते समय वेबसाइट के URL को चेक करें, फर्जी वेबसाइट की स्पेलिंग में अंतर हो सकता है।

5. साइबर अपराध से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस में शिकायत करें।

Advertisment

ipl ticket fraud

ये खबर भी पढ़ें: लखनऊ: इनकम टैक्स के अधिकारी को मैच नहीं खिलाया, तो पिच पर ही लेट गए, किया हाई वोल्टेज ड्रामा

एप को वेरिफाई जरूर करें

[caption id="attachment_785775" align="alignnone" width="665"]Gorakhpur cyber गोरखपुर एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल[/caption]

गोरखपुर के एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल ने कहा कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। न ही डाउनलोड करें। गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एप को वेरिफाई जरूर करें। हमारी हेल्प डेस्क टीमें लगातार लोगों को जागरुक करती हैं। अगर कोई फ्रॉड का मामला आता है तो फौरन जांच करते हैं।

किरायेदार अब बनेंगे मकान मालिक: श्रमिक कालोनियों के मालिकाना हक पर आगे बढ़ी बात, जल्द हो सकता है बड़ा फैसला

Shramik Colony Ownership, Kirayedar Banenge Makan Malik: कानपुर में श्रमिक कालोनियों के मालिकाना हक को लेकर दशकों से चली आ रही समस्या के समाधान की उम्मीद जागी है। अब तक किराएदार के रूप में रहने वाले हजारों परिवार जल्द ही अपने घरों के मालिक बन सकते हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और गोविंद नगर से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी के प्रयासों से यह ऐतिहासिक फैसला संभव होता नजर आ रहा है। सरकार इस पर जल्द ही अंतिम निर्णय ले सकती है, जिससे इस दीवाली तक हजारों परिवारों को तोहफा मिल सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

IPL 2025 IPL Fraud IPL Ticket Fraud Gorakhpur cyber fraud IPL fake website IPL fake website Gorakhpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें