Advertisment

IPL Final Venue: कोलकाता में नहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा IPL का फाइनल, दूसरा क्वालीफायर भी यहीं होगा

IPL Final Venue Change: IPL 2025 का फाइनल अब 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जबकि क्वालिफायर और एलिमिनेटर न्यू चंडीगढ़ में खेले जाएंगे। खराब मौसम के कारण RCB के कुछ मैच लखनऊ ट्रांसफर कर दिए गए हैं।

author-image
Rahul Garhwal
IPL Final Venue Change Narendra Modi Stadium

हाइलाइट्स

  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा IPL फाइनल
  • बारिश को देखते हुए प्लेऑफ के वेन्यू बदले
  • 3 जून को होगा IPL का फाइनल मुकाबला 
Advertisment

IPL Final Venue: इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 के फाइनल का वेन्यू बदल दिया गया है। अब IPL का फाइनल कोलकाता में नहीं बल्कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले ये मैच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना था, लेकिन बीसीसीआई ने अब इसे रीशेड्यूल कर दिया है।

बारिश के कारण बदला शेड्यूल

बीसीसीआई की हाल ही में हुई मीटिंग में ये फैसला लिया गया। भारत में धीरे-धीरे बारिश की शुरुआत को देखते हुए बोर्ड ने मौसम को ध्यान में रखकर प्लेऑफ वेन्यू बदले हैं। IPL को भारत-पाक तनाव के कारण पहले ही एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया था, जिससे पूरी शेड्यूलिंग प्रभावित हुई।

IPL 2025 प्लेऑफ का नया शेड्यूल

क्वालिफायर-1 - 29 मई  (मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़)

एलिमिनेटर -30 मई (मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़)

क्वालिफायर-2 - 1 जून (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)

फाइनल - 3 जून - (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)

नरेंद्र मोदी स्टेडियम IPL फाइनल का भरोसेमंद मेजबान

narendra modi stadium

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसकी दर्शक क्षमता 1.32 लाख है। IPL इतिहास में यह मैदान कई बार फाइनल की मेजबानी कर चुका है।

Advertisment

2022 में यहीं गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था।

2023 का फाइनल भी यहीं खेला गया था, जो बारिश के कारण दो दिन तक चला। तब चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को हराकर पांचवीं बार ट्रॉफी अपने नाम की थी।

RCB के मैच लखनऊ शिफ्ट

दक्षिण भारत में मौसम खराब होने के कारण RCB और SRH के बीच 23 मई को होने वाला मैच अब लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा RCB का 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाला मैच भी अब इसी मैदान पर होगा।

Advertisment

आपको बता दें कि बेंगलुरु का पिछला मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

सूर्यकुमार यादव या केएल राहुल किसे बनाएं कप्तान? जानिए पिच रिपोर्ट, मौसम, हेड टू हेड और ड्रीम 11

Advertisment

MI vs DC Dream11 Team, Mumbai Indians and Delhi Capitals: क्रिकेट का असली रोमांच अब अपने चरम पर है। IPL 2025 का 63वां मुकाबला बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा, जहां आमने-सामने होंगी मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)।

यह सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि प्लेऑफ की आखिरी उम्मीद की जंग है, जहां जीतने वाली टीम सीधे क्वालीफाई कर सकती है और हारने वाली को दूसरों पर निर्भर रहना होगा। यह भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा, जबकि इसका टॉस 7 बजे होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

IPL Narendra Modi Stadium IPL 2025 IPL Final Venue IPL Final Venue Change Narendra Modi Stadium IPL Final
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें