IPL Final RCB vs PBKS: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए आईपीएल 2025 फाइनल मुकाबले ने क्रिकेट प्रेमियों को जहां एक ओर रोमांचित किया, वहीं दूसरी ओर इस ऐतिहासिक मैच में देशभक्ति और अंतरराष्ट्रीय डिप्लोमैसी की भी अनोखी झलक देखने को मिली। इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ मैच देखने पहुंचे। उनकी मौजूदगी ने स्टेडियम का माहौल और भी खास बना दिया।
‘IPL ने क्रिकेट की दुनिया को बदल दिया’- ऋषि सुनक
मैच के दौरान (IPL Final) ऋषि सुनक ने BCCI सचिव जय शाह से बातचीत में IPL की भूमिका की जमकर तारीफ की। सुनक ने कहा, “मैं जय शाह से बात कर रहा था कि IPL ने किस तरह से वर्ल्ड क्रिकेट को एक नई दिशा दी है।” उनकी यह टिप्पणी इस बात का प्रमाण है कि IPL अब केवल भारत ही नहीं, बल्कि वैश्विक क्रिकेट में भी एक सशक्त ब्रांड बन चुका है।
शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
मैच से पहले BCCI की ओर से भारतीय सेना के सम्मान में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan IPL Performance) ने अपने बेटों सिद्धार्थ और शिवम के साथ ‘ऐ वतन’, ‘वंदे मातरम’ और ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ जैसे देशभक्ति गीतों से माहौल को देशप्रेम से भर दिया। इस आयोजन को देखकर पूरा स्टेडियम ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना को सलाम
Lighting up the #Final with an enthusiastic Tribute Ceremony 🇮🇳#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile pic.twitter.com/b0WptvNnIO
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
यह ट्रिब्यूट ऐसे समय पर आया जब कुछ ही दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 जवान शहीद हो गए थे। भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पृष्ठभूमि में यह आयोजन और भी भावुक बना। सेना, नौसेना और वायुसेना के झंडे लिए हेलीकॉप्टरों ने जब स्टेडियम के ऊपर उड़ान भरी, तो वहां मौजूद हजारों दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से उनका स्वागत किया।
IPL Final में देशभक्ति की नई मिसाल
भारत-पाक तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए रुके टूर्नामेंट को शांति समझौते के बाद दोबारा शुरू किया गया। BCCI ने इसके बाद हर मैच को भारतीय सेना को समर्पित किया। हर मुकाबले से पहले राष्ट्रगान बजाया गया और स्टेडियम के बड़े स्क्रीन पर “Thank You, Armed Forces” का संदेश दिखाया गया।
RCB vs PBKS: पहली बार ट्रॉफी के लिए भिड़ीं दोनों टीमें
IPL 2025 के इस फाइनल (IPL Final) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स जैसी टीमें आमने-सामने थीं, जो अब तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी थीं। RCB ने क्वालिफायर 1 में पंजाब को हराकर सीधे फाइनल में एंट्री की थी, जबकि PBKS ने मुंबई इंडियंस को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। इस मुकाबले के साथ एक टीम का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला था।
ये भी पढ़ें: Phill Salt Rare Catch: IPL Final में RCB के फिल सॉल्ट ने लपका प्रियांश का दमदार कैच, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान!