Advertisment

IPL E-Auction: अगले साल से आईपीएल में खेलेंगी 10 टीमें, 17 अक्टूबर को लगेंगी ई-बोली

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) 17 अक्टूबर को IPL E-Auction इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो नयी टीमों के लिये ई-बोली लगाने की योजना बना...

author-image
Bansal News
IPL E-Auction: अगले साल से आईपीएल में खेलेंगी 10 टीमें, 17 अक्टूबर को लगेंगी ई-बोली

मुंबई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) 17 अक्टूबर को IPL E-Auction इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो नयी टीमों के लिये ई-बोली लगाने की योजना बना रहा है और टीमों को खरीदने के लिये पांच अक्टूबर तक बोली जमा की जा सकती है।

Advertisment

इस योजना से जुड़े सूत्र ने मंगलवार को पीटीआई से कहा, ‘‘बोर्ड 17 अक्टूबर को बोली IPL E-Auction लगाने की योजना बना रहा है और यह ई-बोली होगी। ’’ बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी की बोली लगाने के लिये 31 अगस्त को निविदा जारी की थी। निविदा पांच अक्टूबर तक जमा की जा सकती है।

बोर्ड ने बयान में कहा था, ‘‘आईपीएल की संचालन परिषद आईपीएल 2022 सत्र से इंडियन IPL E-Auction प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के लिए प्रस्तावित दो नई टीमों में से एक का स्वामित्व और संचालन का अधिकार हासिल करने के लिए निविदा प्रक्रिया के जरिए बोली आमंत्रित करती है। ’’

इसमें कहा गया था, ‘‘कोई भी इच्छुक पक्ष जो बोली जमा कराना चाहता है उसे निविदा आमंत्रण IPL E-Auction खरीदना होगा। हालांकि निविदा आमंत्रण में लिखित पात्रता को पूरा करने वाले और अन्य नियमों और शर्तों को पूरा करने वाले बोली के पात्र होंगे। स्पष्ट किया जाता है कि सिर्फ निविदा आमंत्रण को खरीदने से कोई व्यक्ति बोली लगाने का पात्र नहीं होगा।’’

Advertisment

नई टीमों जो आधार स्थल होंगे उनमें अहमदाबाद, लखनऊ और पुणे भी IPL E-Auction शामिल हैं। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और लखनऊ का इकाना स्टेडियम फ्रेंचाइजी की पसंद हो सकते हैं क्योंकि इन स्टेडियमों की क्षमता अधिक है।

Bansal News bansal IPL IPL 2021 BCCI Indian Premier League ipl live score IPL news e-bidding ipl invitation to tender ipl 2022 auction IPL E-Auction IPL GC IPL new teams rpg sanjeev goenka
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें