Advertisment

IPL Delhi Metro: आईपीएल प्रेमियों के बड़ी खबर ! दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर आखिरी ट्रेन का समय बढ़ा

दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच के दिनों में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर आखिरी ट्रेन का समय करीब 30-45 मिनट बढ़ा दिया जाएगा।

author-image
Bansal News
IPL Delhi Metro:  आईपीएल प्रेमियों के बड़ी खबर ! दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर आखिरी ट्रेन का समय बढ़ा

नई दिल्ली। IPL Delhi Metro: दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच के दिनों में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर आखिरी ट्रेन का समय करीब 30-45 मिनट बढ़ा दिया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोजशाह कोटला मैदान) दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन से सटा है।

Advertisment

दिल्ली मेट्रो ने दी जानकारी

दिल्ली मेट्रो ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘डीएमआरसी सभी लाइन (एयरपोर्ट लाइन को छोड़कर) पर अपनी अंतिम ट्रेन के समय में लगभग 30-45 मिनट का विस्तार करेगी, ताकि दर्शक आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।’’ आईपीएल मैच 4, 11, 20 और 29 अप्रैल और 6, 13 और 20 मई को होंगे।

इन इलाकों में बनाई योजना

अधिकारियों ने कहा कि सामान्य समय से इतर अतिरिक्त ट्रेन की आवाजाही की योजना इस तरह से बनाई गई है कि वे राजीव चौक, मंडी हाउस, कश्मीरी गेट, कीर्ति नगर, इंद्रलोक और लाजपत नगर के इंटरचेंज स्टेशनों से सभी दिशाओं में संपर्क सेवा प्रदान करें। मैच के दिनों में यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त टोकन वेंडिंग मशीन, प्री-वेंडेड टोकन काउंटर और कर्मचारी भी तैनात किए जाएंगे।

delhi Metro Delhi Metro delhi metro train Delhi Metro News Delhi Metro Rail Corporation Delhi Metro Station Delhi Metro Services metro train delhi delhi metro rail delhi metro map metro in delhi delhi metro app delhi metro fare delhi metro fight delhi metro mms delhi metro prank delhi metro resume delhi metro route delhi metro sops delhi metro start delhi metro time metro prank metro prank in india new delhi metro prank in delhi metro
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें