/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/JIWPpeiL-MP-Weather-Update-1.webp)
IPL Match Fixing
IPL Match Fixing: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने BCCI के पूर्व सचिव एन श्रीनिवासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि एन श्रीनिवासन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों में चेन्नई से अंपायरों की नियुक्ति कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि एंड्रयू फ्लिंटॉफ के लिए IPL नीलामी में भी फिक्सिंग की गई थी।
मेरे सबसे बड़े विरोधी थे श्रीनिवासन: ललित मोदी
https://twitter.com/rajshamani/status/1860551390579556765
ललित मोदी ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, 'उन्हें (एन श्रीनिवासन) IPL पसंद नहीं था; उन्होंने नहीं सोचा था कि IPL चलेगा, लेकिन जब IPL चला तो हर कोई इसमें शामिल हो गया।' वह बोर्ड सदस्य और सचिव भी थे, इसलिए वह मेरे सबसे बड़े विरोधी थे। जब मैंने उनके खिलाफ आवाज उठाई तब उन्होंने कई चीजें की जैसे (IPL Match Fixing) अंपायर फिक्सिंग।'
अंपायर बदल देते थे एन श्रीनिवासन: ललित मोदी
ललित मोदी ने कहा, 'मैंने इसके लिए उन पर आरोप लगाय। वह अंपायर बदल रहे थे और मैंने इसके बारे में दोबारा नहीं सोचा। लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि वे चेन्नई मैचों में चेन्नई के अंपायरों को नियुक्त कर रहे थे, यह मेरे लिए एक मुद्दा था। इसे फिक्सिंग कहा जाता है, इसलिए जब मैंने इसे उजागर करने की कोशिश की तो वह (श्रीनिवासन) पूरी तरह से मेरे खिलाफ हो गए।'
यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होगी या नहीं: 29 नवंबर को होगा फैसला, ICC ने दुबई में बुलाई बोर्ड मीटिंग
एंड्रयू फ्लिंटॉफ के लिए बोली फिक्सिंग का आरोप
ललित मोदी ने श्रीनिवासन पर इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ के लिए बोली फिक्सिंग का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हर दूसरी टीम को खिलाड़ी (एंड्रयू फ्लिंटॉफ) के लिए बोली नहीं लगाने के लिए कहा गया था। ललित मोदी ने कहा कि वह फ्लिंटॉफ को चेन्नई सुपर किंग्स में चाहते हैं, लेकिन यह दिखाना चाहते हैं कि उन्होंने खिलाड़ी नीलामी में ही खरीदा था।
श्रीनिवासन नहीं चाहते थे कि IPL हो: ललित मोदी
ललित मोदी ने कहा, 'मैंने श्रीनिवासन को फ्लिंटॉफ दे दिया। हां यह हमने किया। इसमें कोई शक नहीं, सभी टीम इसके बारे में जानती थीं।' ललित मोदी ने कहा, 'श्रीनिवासन आईपीएल नहीं होने देने वाले थे। यह हमारे रास्ते में एक कांटा थे। यही कारण है कि मैंने सभी से एंड्रयू फ्लिंटॉफ के लिए बोली न लगाने के लिए कहा था।
ललित मोदी ने कहा, 'हां, मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि श्रीनिवासन ने कहा था कि मैं एंड्रयू फ्लिंटॉफ को चाहता हूं। लेकिन जब आप आईपीएल जैसा आयोजन करने की कोशिश कर रहे हैं... और मैंने इसे अकेले ही किया है,... तो आपको हर कांटे को बाहर निकालने की जरूरत है, खेल के लिए इससे बड़ी बात क्या है। प्रत्येक खिलाड़ी केवल तीन महीने के लिए वहां है।
यह भी पढ़ें- ICC Latest Test Ranking: जसप्रीत बुमराह बने नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज, यशस्वी जायसवाल को बंपर फायदा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें