/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Terrorist-Arrested-new.jpg)
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों पर सट्टा लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (तृतीय जोन), कल्याण, सचिन बालासाहेब गुंजल ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि एक सूचना के आधार पर पुलिस के एक दल ने सोमवार की रात को डोम्बिवली शहर में एक आवासीय परिसर में छापा मारा और तीन आरोपियों को एक मैच पर सट्टा लगाते हुए पकड़ा।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके पास से 7.65 लाख रुपये नकद, एक लैपटॉप और 23 मोबाइल फोन जब्त किए। आरोपियों की पहचान रितेश कुंवरप्रकाश श्रीवास्तव (44), कुनाल बबनराव दापोदकर (33) और निखिल फूलचंद कुरैशिया (32) के रूप में की गयी है। अधिकारी ने बताया कि इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और बंबई जुआ रोकथाम कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें