/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IPL-2026-Trade-Updates-1.webp)
IPL 2026 Trade Updates
IPL 2026 Trade Updates : आईपीएल 2026 की तैयारियों ने आधिकारिक तौर पर जोर पकड़ लिया है और मिनी ऑक्शन से पहले ट्रेड विंडो ने ऐसा रोमांच पैदा कर दिया है, जिसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की थी। इस बार सबसे बड़ी और चौंकाने वाली डील रही चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुई हाई-वैल्यू प्लेयर स्वैप, जिसमें रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन की टीम बदल गई। कुल मिलाकर अब तक 10 खिलाड़ी नई फ्रेंचाइज़ियों के साथ जुड़ चुके हैं और इससे यह साफ है कि टीमें अपनी रणनीति, कोर कॉम्बिनेशन और कप्तानी विज़न को पूरी तरह नया रूप दे रही हैं।
जडेजा का CSK अध्याय खत्म
चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे भरोसेमंद और अनुभवी ऑलराउंडरों में शामिल रवींद्र जडेजा अब आईपीएल 2026 सीजन से राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहनते दिखाई देंगे। लगभग डेढ़ दशक से सीएसके का चेहरा रहे जडेजा ने 250 से अधिक मुकाबलों में अपनी ऑलराउंड क्षमता से फ्रेंचाइज़ी को कई बड़े सीजन दिलाए। ट्रेड के बाद उनकी फीस में कटौती की गई है और यह संकेत देता है कि आरआर जडेजा को केवल अनुभव की दृष्टि से नहीं, बल्कि टीम बैलेंसिंग की अनिवार्य कड़ी के रूप में देख रहा है।
[caption id="attachment_931538" align="alignnone" width="1127"]
Ravindra Jadeja and Sanju Samson[/caption]
संजू सैमसन होंगे CSK में शामिल
आईपीएल के सबसे भरोसेमंद विकेटकीपर-बल्लेबाज़ और हाल ही में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभालने वाले संजू सैमसन अब अपने करियर की तीसरी फ्रेंचाइज़ी चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ गए हैं। दुनिया भर में मशहूर "CSK फिनिशर और लीडरशिप कल्चर" के बीच सैमसन की एंट्री को क्रिकेट एक्सपर्ट अगले कप्तान की तैयारियों के तौर पर देख रहे हैं। उनके पास 170 से अधिक आईपीएल मैचों का अनुभव है, जो CSK के मध्यक्रम और नेतृत्व दोनों में नई ऊर्जा देगा।
सैम करन भी RR में शामिल
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन अब राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन गए हैं। लास्ट ओवर्स में धमाकेदार हिटिंग और शानदार स्विंग बॉलिंग के लिए पहचाने जाने वाले करन, आरआर के लिए फिनिशिंग सेक्शन और डेथ ओवर इकॉनमी का बड़ा हल साबित हो सकते हैं। इससे RR की ऑलराउंड स्ट्रेंथ नए लेवल पर पहुंच सकती है।
[caption id="attachment_931540" align="alignnone" width="1083"]
Ravindra Jadeja, Sanju Samson and Sam Curran[/caption]
मोहम्मद शमी का LSG जॉइन करना सीजन का बड़ा सरप्राइज
तेज गेंदबाज़ी की बात करें तो सबसे आकर्षक ट्रांसफर रहा मोहम्मद शमी का सनराइजर्स हैदराबाद से लखनऊ सुपर जायंट्स जाना। अनुभवी स्टाइकर, पर्पल कैप विनर और नए गेंद पर बेहतरीन कंट्रोल रखने वाले शमी, एलएसजी की गेंदबाज़ी को पूरी तरह बदल सकते हैं। 2013 में अपनी शुरुआत करने के बाद से पांच फ्रेंचाइजी में 119 आईपीएल मैच खेले हैं।
2023 में 17 मैच में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप जीता था। शमी ने आईपीएल 2025 सीजन से पहले 10 करोड़ में SRH के लिए दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, अपने मौजूदा प्राइज मनी के साथ LSG में चले गए हैं। ऋषभ पंत की कप्तानी में शमी का अनुभव टीम को बड़ा मैच विनिंग फायदा देगा।
[caption id="attachment_931541" align="alignnone" width="1145"]
मोहम्मद शमी[/caption]
मुंबई इंडियंस में 3 नए नाम टीम में शामिल
मुंबई इंडियंस ने ट्रेड विंडो में कमाल की रणनीति अपनाते हुए तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में जोड़ा है। शार्दुल ठाकुर की एंट्री से तेज गेंदबाज़ी और लोअर मिडिल ऑर्डर मजबूत हुआ है, वहीं मयंक मार्कंडे की वापसी से टीम को एक भरोसेमंद लेग-स्पिन ऑप्शन मिला। इसके अलावा, शेरफेन रदरफोर्ड को शामिल कर एमआई ने अपनी हिटर पावर लाइनअप को और दमदार कर दिया है।
ये भी पढ़ें: MP Sports Day 2025: तीन दिन का खेल दिवस, मंत्री सारंग ने खींचा रस्सा और फुटबॉल को मारी किक
अर्जुन तेंदुलकर LSG में शिफ्ट
यंग टैलेंट अर्जुन तेंदुलकर अब लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं। यह बदलाव उनके करियर के लिए एक नया अध्याय खुल सकता है, जहां उन्हें बड़े बॉलिंग रोल की संभावनाएं मिल सकती हैं।
[caption id="attachment_931543" align="alignnone" width="1179"]
अर्जुन तेंदुलकर[/caption]
दिल्ली कैपिटल्स की नई मिडिल ऑर्डर चाल
मिडिल ऑर्डर की मजबूती को ध्यान में रखते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने नितीश राणा को टीम में शामिल किया है। वहीं डोनोवन फरेरा की फीस बढ़ाते हुए राजस्थान ने उन्हें फिर से अपने स्क्वाड में वापस लिया है।
IPL 2026 सीजन रोमांच का नया अध्याय
इन ट्रेड्स ने सिर्फ टीम की जर्सी नहीं बदली, बल्कि आईपीएल 2026 की स्क्रिप्ट को पूरी तरह नया रूप दिया है। अब फैंस का ध्यान 15 नवंबर को आने वाली अधिकृत रिटेंशन और रिलीज़ लिस्ट पर है, जिसके बाद टीमों के कॉम्बिनेशन की अंतिम तस्वीर साफ हो जाएगी। आने वाले सीजन में कप्तानी, फिनिशिंग विकल्प, डेथ ओवर स्ट्रैटेजी और इम्पैक्ट प्लेयर रूल- सब इन बदलावों के साथ और ज्यादा रोमांचक हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: Delhi Sports City: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को तोड़कर 102 एकड़ में बनेगी नई “स्पोर्ट्स सिटी”
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें