Advertisment

IPL 2025 Winner RCB: 18 सालों में पहली बार RCB बनी चैंपियन, भावुक हुए विराट कोहली, फाइनल में हारी पंजाब किंग्स

IPL 2025 Winner RCB: इंडियंस प्रीमियर लीग (IPL 2025) के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हरा दिया।

author-image
Shashank Kumar
rcb ipl champion

IPL 2025 Winner RCB:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना पहला टाइटल जीत लिया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में RCB ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हरा दिया। PBKS 191 रन के टारगेट को चेज करते हुए 184 रन ही बना सकी।

Advertisment

विराट कोहली ने 35 गेंद पर 43 रन बनाए, जबकि क्रुणाल पंड्या और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट लिए। पंजाब से अर्शदीप सिंह और काइल जैमिसन ने 3-3 विकेट लिए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार बन गया, जहां दोनों टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में बाजी विराट कोहली की RCB ने मारी।

जीत तय होते ही भावुक हुए विराट कोहली

[caption id="attachment_831667" align="alignnone" width="1133"]Virat Kohli Crying जीत तय होते ही ग्राउंड पर ही भावुक हुए विराट कोहली[/caption]

खिताब जीतते ही आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली भावुक हो गए। उनकी आंखों में जीत के आंसू थे। जीतने के बाद कोहली ने सबसे पहले अपने साथी खिलाड़ियों को गले लगाया और जीत का जश्न मनाया। इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा से मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी। साथ ही, उन्होंने अपने पूर्व साथी और खास दोस्त एबी डिविलियर्स को भी जीत की शुभकामनाएं दीं।

Advertisment

https://twitter.com/IPL/status/1929961297585811669

18वें सीजन में 8वां चैंपियन मिला

RCB की टीम IPL इतिहास की आठवीं चैंपियन बनी है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (5 बार), मुंबई इंडियंस (5 बार), कोलकाता नाइट राइडर्स (3 बार), राजस्थान रॉयल्स (1 बार), डेक्कन चार्जर्स (1 बार), सनराइजर्स हैदराबाद (1 बार) और गुजरात जायंट्स (1 बार) चैंपियन बनी है। ​​​​​​

पहले बल्लेबाजी में RCB ने बनाए 190 रन

टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। RCB की शुरुआत फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने की। सॉल्ट ने कुछ दर्शनीय शॉट्स लगाए, लेकिन दूसरे ही ओवर में काइल जेमिसन ने उन्हें 16 रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद मयंक अग्रवाल और विराट कोहली ने पारी को संभालते हुए पावरप्ले के बाद स्कोर को 50 के पार पहुंचाया।

7वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने मयंक (24 रन) को आउट कर आरसीबी को दूसरा झटका दिया। फिर कप्तान रजत पाटीदार और कोहली ने अच्छी साझेदारी की, लेकिन 11वें ओवर में जेमिसन ने पाटीदार को आउट कर RCB को तीसरा झटका दे दिया।

Advertisment

विराट कोहली एक छोर पर टिके रहे और 43 रन बनाकर 15वें ओवर में उमरजई का शिकार बने। इसके बाद लिविंगस्टोन (25 रन) और जितेश शर्मा (24 रन) ने तेज रन बटोरे। आखिरी में शेफर्ड ने 8 गेंदों में 17 रन जोड़ RCB को 190 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अर्शदीप सिंह और काइल जेमिसन ने 3-3 विकेट चटकाए।

[caption id="attachment_831661" align="alignnone" width="1098"] IPL Championship RCB IPL Championship RCB[/caption]

पंजाब की धमाकेदार शुरुआत, लेकिन मध्यक्रम ने किया निराश

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत शानदार रही। प्रियांश आर्य और इम्पैक्ट सब प्रभसिमरन सिंह ने पहले 5 ओवर में 43 रनों की साझेदारी की। लेकिन जोश हेजलवुड ने प्रियांश (24 रन) को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद प्रभसिमरन और इंग्लिस ने लय बनाने की कोशिश की।

Advertisment

9वें ओवर में क्रुणाल पंड्या ने प्रभसिमरन (26 रन) को चलता किया। अगली ही गेंदों में कप्तान श्रेयस अय्यर केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए और पंजाब को तीसरा बड़ा झटका लगा। इंग्लिस (39 रन) भी लंबी पारी नहीं खेल सके और 13वें ओवर में आउट हो गए।

फिर नेहाल वढेरा (15 रन) और स्टोइनिस लगातार ओवरों में आउट हो गए। भुवनेश्वर कुमार ने 17वें ओवर में दो बड़े विकेट लेकर पंजाब की उम्मीदों को गहरा झटका दिया। 18वें ओवर में उमरजई भी आउट हो गए।

शशांक सिंह ने एक छोर जरूर संभाला, लेकिन आखिरी ओवर में 29 रनों की जरूरत थी, जिसे पंजाब हासिल नहीं कर सकी। पूरी टीम 184 रन ही बना सकी और RCB ने 6 रनों से मुकाबला जीत लिया।

RCB की जीत पर झूमे फैंस, कोहली-भुवी-क्रुणाल रहे हीरो

virat rcb

RCB की ओर से गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। हेजलवुड, भुवनेश्वर और क्रुणाल पंड्या ने अहम मौकों पर विकेट निकालकर पंजाब की पारी की कमर तोड़ दी। विराट कोहली एक बार फिर बड़े मैच के खिलाड़ी साबित हुए, जबकि शेफर्ड और जितेश शर्मा की अहम पारियों ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

ये भी पढ़ें:  Phill Salt Rare Catch: IPL Final में RCB के फिल सॉल्ट ने लपका प्रियांश का दमदार कैच, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान!

ऐसी रही दोनों टीमों की प्लेइंग11

पंजाब किंग्स:

प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जेमिसन, विजयकुमार वैशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:

फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड

ये भी पढ़ें:  IPL Final: RCB vs PBKS मैच में पहुंचे पूर्व ब्रिटिश PM ऋषि सुनक, स्टेडियम में दिखा देशभक्ति और ग्लैमर, देखें तस्वीरें

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
virat kohli Arshdeep Singh Josh Hazlewood RCB VS PBKS IPL 2025 Final Hindi Narendra Modi Stadium Match RCB vs PBKS Final 2025 IPL 2025 Winner RCB Wins IPL 2025 Virat Kohli Final Innings Punjab Kings Batting Highlights Phil Salt Catch IPL Championship RCB Kohli RCB Champion Team
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें