Advertisment

IPL 2025 Ticket Booking: अपनी पसंदीदा आईपीएल टीम का मैच लाइव देखना चाहते हैं? जानें कहां से और कैसे करें टिकट बुक

IPL 2025 जल्दी ही शुरू होने वाला है। ऐसे में यदि आप आईपीएल की टिकट बुक कैसे बुक करें सोच रहे हैं तो आगे पढ़ें।

author-image
Vishalakshi Panthi
IPL 2025

IPL 2025 Ticket Booking: आईपीएल 2025 का सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस बार 10 टीमों के बीच ये मुकाबला होगा। आईपीएल 2025 के लिए 13 वेन्यू पर कुल 74 मुकाबलों के बाद चैंपियन का फैसला होगा। BCCI (The Board of Cricket Control in India),IPL (Indian Premier League) 2025 का शेड्यूल जारी कर चुकी है। इसके बाद से ही IPL फैंस में क्रेज़ दोगुना हो गया है। यदि आप भी एक IPL के फैन हैं और अपनी फेवरेट टीम का लाइव मैच देखना चाहते हैं, तो आइए IPL 2025 के लिए टिकट्स कहां से और कैसे बुक करें जानते हैं।   

Advertisment

यहां से बुक करें IPL 2025 का टिकट 

सभी फ्रेंचाइजी अपने मुकाबलों के टिकट अपने वेबसाइट के जरिए बेचती हैं, साथ ही स्टेडियम पर भी ऑफलाइन मैच टिकट उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके अलावा आप IPL Match के Tickets को BookMyShow, Paytm और Zomato Insider से भी खरीद सकते हैं। 

मार्च के पहले सप्ताह में ही खरीद लें IPL 2025 का टिकट 

IPL 2025 Tickets Booking

मार्च के पहले सप्ताह में ही IPL के टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन टिकट बिक्री पिछले सीजन की तरह ही होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा, कई फ्रेंचाइजियों ने अपने मैचों के लिए पहले से ही प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी है। ज्यादा लेट करने से आपको टिकट मिलने में परेशानी हो सकती है। 

ये भी पढ़ें-Ind Vs Pak चैंपियंस ट्रॉफी मैच: भारत 6 विकेट से जीता, पाकिस्तान टूर्नामेंट से लगभग बाहर, विराट की सेंचुरी

Advertisment

IPL 2025 टिकटों की संभावित कीमत

सामान्य टिकट: लगभग 800-1,500 रुपए

प्रीमियम टिकट: 2,000-5,000 रुपए

वीआईपी और एग्जीक्यूटिव बॉक्स: 6,000-20,000 रुपए

कॉर्पोरेट बॉक्स: 25,000-50,000 रुपए

IPL 2025 के लिए कैसे करें टिकट बुक

IPL 2025 के लिए टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप ऑफिशियल आईपीएल टिकटिंग वेबसाइट या अपनी पसंदीदा टीम की साइट पर विजिट कर सकते हैं। यहां अपना अकाउंट बनाएं या लॉग इन भी कर सकते हैं। इसके बाद वह मैच चुनें जिसे आप स्टेडियम में जाकर देखना चाहते हैं। अपनी पसंदीदा सीटिंग कैटेगरी चुनें और पेयमेंट की प्रक्रिया पूरी करें। ईमेल या एसएमएस पर आपकी IPL 2025 टिकट बुकिंग की जानकारी मिल जाएगी।

IPL 2025 का पहला मैच 

[caption id="attachment_767988" align="alignnone" width="1026"]publive-image IPL 2025 के पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स और रोयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आमना सामना होगा।[/caption]

IPL 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच होगा। बता दें, कोलकाता ने पिछले सीजन (IPL 2024) में सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) को हराकर IPL का तीसरा खिताब अपने नाम किया था। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अभी भी अपने पहले खिताब को जीतने की कोशिश कर रही है। दोनों ही टीमें 2008 से इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का हिस्सा हैं और इनका फैन बेस भी बहुत मजबूत है। 

Advertisment

Chahal Dhanashree Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री का हुआ तलाक, कोर्ट में बताई अलग होने की वजह

Yuzvendra Chahal Dhanashree divorce

Chahal Dhanashree Divorce: भारत के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का ऑफिशियली तलाक हो गया है। दोनों ने मुंबई के फैमिली कोर्ट में अपने तलाक की आखिरी प्रोसेस पूरी की। उन्होंने जज को ये भी बताया कि वे पिछले 18 महीनों से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। युजवेंद्र चहल और धनश्री ने तलाक लेने की वजह भी बताई।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

BCCI Kolkata Knight Riders Sunrisers Hyderabad kkr vs rcb IPL 2025 IPL 2025 Ticket Booking Process kkr vs rcb IPL match IPL 2024 Champion Royal Challengers Bengaluru The Board of Cricket Control In India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें