Advertisment

SRH vs LSG: क्या सनराइजर्स हैदराबाद IPL का पहला 300 रनों का आंकड़ा पार कर पाएगी? पहले मैच में बनाए थे 286 रन

IPL 2025 SRH VS LSG Update; सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल IPL में इतिहास बनाने के बहुत करीब है। SRH पहली ऐसी टीम है जो कई बार 250 के पार स्कोर बना चुकी है। ऐसे में SRH आज के मैच में LSG के खिलाफ एक पारी में 300 रन बना चुकी है

author-image
Bansal news
IPL 2025

हाईलाइट्स

  • SRH IPL 2025 में 300 रन बना सकती है
  • पहले मैच में 286 रन बनाए थे
  • LSG के गेंदबाज स्ट्रगल कर रहे हैं
Advertisment

IPL 2025 SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल IPL में इतिहास बनाने के कगार पर हैं। SRH पहली ऐसी टीम बन सकती है जो एक पारी में 300 रन का स्कोर बना सकती है। SRH ने 2025 सीजन की धमाकेदार शुरुआत की है। SRH ने पहले मैच में 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बनाए थे। अब वे लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उसी मैदान पर गुरुवार 27 मार्च को खेलने जा रही है। सवाल ये है कि क्या वे 300 रन के आंकड़े को पार करेंगे?

5 बड़े स्कोर में 4 SRH के

आईपीएल (IPL) में, सनराइजर्स हैदराबाद ने चार बार शीर्ष पांच सबसे बड़े स्कोर बनाए हैं। इनमें से तीन स्कोर पिछले साल (IPL 2024) के हैं - 286, 277, 266 हैं। पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की अगुआई पैट कमिंस और डेनियल विटोरी ने की थी। इस सीजन में भी उनकी मौजूदगी से बड़े कमाल होने की उम्मीद है। सनराइजर्स हैदराबाद के पास एक मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप है। वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज स्ट्रगल करते हुए दिखे हैं।

IPL इतिहास में पांच सबसे बड़े स्कोर

SRH - 287/3 बनाम RCB, 2024
SRH - 286/6 बनाम RR, 2025
SRH - 277/3 बनाम MI, 2024
KKR - 272/7 बनाम DC, 2024
SRH - 266/7 बनाम DC, 2024

Advertisment

मजबूत बैटिंग लाइनअप

अपने आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन के ओपनिंग मैच में राजस्थान के खिलाफ हैदराबाद ने एक विशालकाय स्कोर खड़ा किया था। एस मैच में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पावरप्ले में आक्रामक खेल दिखाया था। हालांकि अभिषेक बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए थे। हेड ने केवल 31 गेंदों पर 67 रन बनाए।

अब हैदराबाद पास और भी ताकतवर बल्लेबाजी यूनिट है। मुंबई इंडियन्स से ईशान किशन की टीम में शामिल होने से उनका टॉप-थ्री सबसे खतरनाक बन गया है। ईशान ने प्रभाव डालते हुए 47 गेंदों पर 106 रन बनाए और SRH को 286 रन तक पहुंचाया, जो उनके पिछले रिकॉर्ड 287 रन से सिर्फ एक रन कम था।

पत्नी अथिया शेट्टी ने बेटी को दिया जन्म, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इसलिए नहीं खेले  

Advertisment

KL Rahul Athiya Shetty daughter: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने बेटी को जन्म दिया है। अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर फैंस को गुड न्यूज दी है। आपको बता दें कि केएल राहुल IPL में दिल्ली कैपिटल्स टीम में हैं। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से इसलिए ब्रेक लिया था क्योंकि वे इस खास मौके पर अपनी फैमिली के साथ रहना चाहते थे। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunrisers Hyderabad abhishek sharma lucknow super giants lucknow supergiants SRH vs LSG travis head IPL 2025 JioHotstar SRH vs LSG IPL 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें