Advertisment

IPL 2025: Shashank Singh की भविष्यवाणी बनी सच, PBKS के प्लेऑफ में पहुंचने पर वायरल होने लगा Video

author-image
Abdul Rakib

पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज शशांक सिंह की आईपीएल 2025 से पहले की भविष्यवाणी सच साबित हुई है। एक पॉडकास्ट में उन्होंने दावा किया था कि उनकी टीम इस सीजन में टॉप-2 में रहेगी। 26 मई को मुंबई इंडियंस पर सात विकेट की शानदार जीत के बाद पंजाब ने 19 अंकों के साथ लीग राउंड दूसरे स्थान पर पूरा किया। यह उपलब्धि विशेष रूप से इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि पंजाब किंग्स को अक्सर आईपीएल की कमजोर टीम माना जाता था। 2014 के बाद यह पहला मौका है जब टीम प्लेऑफ़ में टॉप-2 में पहुंची है। शशांक ने इस सफलता पर कहा, "यह अवास्तविक लगता है। आईपीएल जैसी प्रतिस्पर्धी लीग में टॉप-2 में रहना बहुत संतोषजनक है।"टीम की इस सफलता का श्रेय कप्तान श्रेयस अय्यर की नेतृत्व क्षमता और कोच रिकी पोंटिंग की रणनीति को जाता है। ऑक्शन के तुरंत बाद टीम ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर खिताब जीतने की योजना बनाई थी। इस सीजन में पंजाब को हर मैच में नए मैच विजेता मिले। जहां श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह और मार्कस स्टोइनिस जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई, वहीं प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य और शशांक सिंह जैसे युवाओं ने भी शानदार प्रदर्शन किया। अब टीम का लक्ष्य अपना पहला आईपीएल खिताब जीतना है।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें