IPL 2025 Update: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति के बाद अब हालात जल्द ही सामान्य हो जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पोस्ट के बाद इस बात की पुष्टि हुई है। इसके बाद अब BCCI जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरू होने का आधिकारिक ऐलान कर सकता है।
एक हफ्ते तक रोक दिया गया था आईपीएल
बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव में एक बड़ा कदम देखने को मिला था और BCCI ने खेलों के त्योहार IPL को एक हफ्ते तक के लिए रोक (IPL 2025 Resume Update) दिया था। हालांकि, तब यह बात तय नहीं की गई थी कि टूर्नामेंट दोबारा कब शुरू किया जाएगा। लेकिन, ताजा हालात को देखते हुए यह माना जा रहा है कि इसे लेकर बीसीसीआई जल्द कोई दिशा-निर्देश (IPL 2025 Resume Update) जारी कर सकता है।
अबतक हो चुके 57 मैच
बताते चलें, IPL 2025 में अबतक कुल 57 मैच हुए हैं, और 58वां मैच 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना था, लेकिन 10.1 ओवर के बाद इसे रोक दिया गया और यह तय नहीं हो सका कि यह मैच दोबारा कब खेला जाएगा।
वहीं, टूर्नामेंट के लीग स्टेज के 12 मैच बचे हुए हैं और उसके बाद 4 प्लेऑफ मैच होंगे। IPL के पहले के शेड्युल के मुताबिक, हैदराबाद में क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर होना था, जबकि कोलकाता में क्वालिफायर 2 और फाइनल होना था।
कब-कब आया आईपीएल पर संकट
आईपीएल को पहले भी कई बार स्थानांतरित किया गया है। 2009 में, इसे लोकसभा चुनावों के कारण दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था। 2020 में, कोरोना महामारी के कारण इसे यूएई में स्थानांतरित कर दिया गया था। 2021 में, भारत में बायो बबल में टूर्नामेंट शुरू हुआ, लेकिन खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद इसे रोक दिया गया और बाद में यूएई में पूरा किया गया। 2024 में, आईपीएल का शेड्यूल लोकसभा चुनावों के कारण दो हिस्सों में विभाजित किया गया था, लेकिन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
यूएई में स्थानांतरित हुआ PSL
इसके अलावा, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण कई अन्य घटनाएं भी हुई हैं। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इसके अलावा, पाकिस्तान सुपर लीग को भारतीय ड्रोन हमलों के बाद यूएई में स्थानांतरित कर दिया गया था। पंजाब के कई जिलों में ब्लैकआउट भी लागू किया गया था।
पहले इस तरह से था बाकी मैचों का शेड्यूल
58. पंजाब किंग्स Vs दिल्ली कैपिटल्स, 8 मई, शाम 7:30 बजे, धर्मशाला (बीच में ही रद्द)
59. लखनऊ सुपर जायंट्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 9 मई, शाम 7:30 बजे, लखनऊ
60. सनराइजर्स हैदराबाद Vs कोलकाता नाइट राइडर्स, 10 मई, शाम 7:30 बजे, हैदराबाद
61. पंजाब किंग्स Vs मुंबई इंडियंस, 11 मई, दोपहर 3:30 बजे, धर्मशाला
62. दिल्ली कैपिटल्स Vs गुजरात टाइटन्स, 11 मई, शाम 7:30 बजे, दिल्ली
63. चेन्नई सुपर किंग्स Vs राजस्थान रॉयल्स, 12 मई, शाम 7:30 बजे, चेन्नई
64. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs सनराइजर्स हैदराबाद, 13 मई, शाम 7:30 बजे, बेंगलुरु
65. गुजरात टाइटन्स Vs लखनऊ सुपर जायंट्स, 14 मई, शाम 7:30 बजे, अहमदाबाद
66. मुंबई इंडियंस Vs दिल्ली कैपिटल्स, 15 मई, शाम 7:30 बजे, मुंबई
67. राजस्थान रॉयल्स Vs पंजाब किंग्स, 16 मई, शाम 7:30 बजे, जयपुर
68. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs कोलकाता नाइट राइडर्स, 17 मई, शाम 7:30 बजे, बेंगलुरु
69. गुजरात टाइटंस Vs चेन्नई सुपर किंग्स, 18 मई, दोपहर 3:30 बजे, अहमदाबाद
70. लखनऊ सुपर जायंट्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद, 18 मई, शाम 7:30 बजे, लखनऊ
71. क्वालिफायर 1, 20 मई, शाम 7:30 बजे, हैदराबाद
72. एलिमिनेटर, 21 मई, शाम 7:30 बजे, हैदराबाद
73. क्वालिफायर 2, 23 मई, शाम 7:30 बजे, कोलकाता
74. फाइनल, 25 मई, शाम 7:30 बजे, कोलकाता
ये भी पढ़ें: Flights Cancelled: भारत-पाक तनाव के बीच केंद्र सरकार का बड़ा कदम, 14 मई तक 32 एयरपोर्ट्स पर घरेलू उड़ानों पर रोक
ये भी पढ़ें: Trains Cancelled: रेलवे का बड़ा फैसला, कई ट्रेनें की रद्द, कई आंशिक रूप से बंद; बदले गए रूट, यहां देखें पूरी लिस्ट