/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/RCB-vs-GT-IPL-2025.webp)
RCB vs GT IPL 2025
IPL 2025 RCB vs GT Dream11 Prediction: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम होगा, क्योंकि RCB अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी, वहीं गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में टॉप 5 में जगह बनाने की कोशिश करेगी।
इस मुकाबले की सबसे खास बात यह होगी कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पहली बार अपनी पुरानी टीम RCB के खिलाफ खेलेंगे। सिराज इस सीजन में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अपनी पुरानी टीम के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं।
[caption id="attachment_787667" align="alignnone" width="1077"]
GT vs RCB IPL 2025[/caption]
RCB जीत की लय बरकरार रखने को तैयार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस मैच से पहले लगातार दो मुकाबले जीत चुकी है और शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। विराट कोहली और रजत पाटीदार जैसे दिग्गज बल्लेबाज टीम की बैटिंग को मजबूती देंगे, जबकि भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड की गेंदबाजी पर सबकी नजरें होंगी।
GT भी जीत की राह पर लौटने को बेकरार
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) भी इस मुकाबले में जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी। टीम के कप्तान शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं और जोस बटलर विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्ले से भी दम दिखाने के लिए तैयार हैं। राशिद खान और कगिसो रबाडा की गेंदबाजी GT के लिए सबसे बड़ा हथियार होगी।
RCB vs GT मैच डिटेल्स (Match Details)
| इवेंट | डिटेल्स |
| मैच | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनाम गुजरात टाइटंस (GT), 14th Match |
| तारीख और दिन | 02 मार्च 2025 (बुधवार) |
| समय | शाम 7:30 बजे (IST) |
| स्थान | एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु |
| टॉस टाइम | 7:00 बजे |
| लाइव टेलीकास्ट | स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क |
| लाइव स्ट्रीमिंग | जियो हॉटस्टार |
RCB vs GT ड्रीम11 प्रेडिक्शन (Dream11 Prediction Fantasy Team)
बुधवार यानी 02 अप्रैल को खेले जाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) मैच के लिए दो फैंटेसी टिमें बनाई गई है, जिसे आप अपने ड्रीम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकतें हैं। लेकिन, इससे पहले कृपया इसे अपनी ओर से जांच लें।
Grand League Team for RCB vs GT Dream11 Prediction
- विकेटकीपर: फिल साल्ट, जोस बटलर
- बल्लेबाज: साई सुदर्शन, शुबमन गिल, विराट कोहली, रजत पाटीदार
- ऑलराउंडर: क्रुणाल पंड्या,
- गेंदबाज: जोश हेजलवुड, यश दयाल, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज
- कप्तान: विराट कोहली
- उपकप्तान: शुबमन गिल
[caption id="attachment_787677" align="alignnone" width="1072"]
Grand League Team for IPL 2025 RCB vs GT Dream11 Prediction Match 14[/caption]
Small League Team for RCB vs GT Dream11 Prediction
- विकेटकीपर: फिल साल्ट, जोस बटलर
- बल्लेबाज: साई सुदर्शन, शुबमन गिल, विराट कोहली, रजत पाटीदार
- ऑलराउंडर: क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन
- गेंदबाज: जोश हेजलवुड, राशिद खान, कगिसो रबाडा
- कप्तान: लियाम लिविंगस्टोन
- उपकप्तान: जोस बटलर
[caption id="attachment_787682" align="alignnone" width="1073"]
Small League Team for IPL 2025 RCB vs GT Dream11 Prediction Match 14[/caption]
ये भी पढ़ें: LSG vs PBKS Dream11 Prediction: जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगे लखनऊ और पंजाब, जानें ड्रीम11 टीम और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
RCB vs GT: संभावित प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (सी), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा
गुजरात टाइटंस (GT): साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा
इम्पैक्ट प्लेयर: इशांत शर्मा
Disclaimer: ड्रीम11 टीम बनाते समय हमेशा खिलाड़ियों के फॉर्म और मैच की परिस्थितियों का ध्यान रखें। यह ड्रीम11 टीम लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और विचार पर आधारित है। अपनी प्रेडिक्शन करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।
ये भी पढ़ें: MS Dhoni Out Viral Video: धोनी के आउट होने पर शिमरोन हेटमायर पर भड़की क्यूट गर्ल, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें