/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/PRD_BansalNews/IPL-2025-RCB-vs-DC.webp)
IPL 2025 RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को आईपीएल 2025 के 24वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया। यह दिल्ली कैपिटल्स की टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत है। दिल्ली ने केएल राहुल की शानदार पारी के सहारे यह मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। राहुल ने 93 रन की नाबाद पारी खेली, हालांकि वे शतक नहीं बना सके। दिल्ली के गेंदबाज कुलदीप यादव और विप्राज निगम ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आरसीबी के लिए टिम डेविड और फिलिप साल्ट ने प्रभावशाली पारियां खेलीं।
के एल राहुल की मैच जिताऊ पारी
आरसीबी ने दिल्ली को 164 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसके जवाब में, दिल्ली ने 17.5 ओवर में लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया। राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 53 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के शामिल किए। ट्रिस्टन स्टब्स ने भी नाबाद 38 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। यह ध्यान देने योग्य है कि दिल्ली कैपिटल्स की यह लगातार चौथी जीत है।
https://twitter.com/DelhiCapitals/status/1910386193235124442
दिल्ली की पारी की शुरुआत में गिरावट
दिल्ली की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फाफ डु प्लेसिस और जैक फ्रेजर मैकगर्क ने अपेक्षित प्रदर्शन नहीं किया। डु प्लेसिस केवल 2 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें यश दयाल ने पवेलियन भेजा। इसके बाद मैकगर्क भी 7 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अभिषेक पोरेल ने भी 7 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौटने का फैसला किया। इन दोनों को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया।
दिल्ली के गेंदबाजों का प्रदर्शन
दिल्ली के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट हासिल किए, उन्होंने 4 ओवर में 26 रन दिए। सुयश शर्मा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि यश दयाल ने 3.5 ओवर में 45 रन देकर 1 विकेट लिया।
आरसीबी के लिए साल्ट और डेविड का शानदार प्रदर्शन
रजत पाटीदार की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए। इस दौरान फिलिप साल्ट और टिम डेविड ने शानदार बल्लेबाजी की। साल्ट ने 17 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 37 रन बनाए। वहीं, टिम डेविड ने नाबाद 37 रन बनाते हुए 4 चौके और 2 छक्के लगाए। विराट कोहली ने 14 गेंदों में 22 रन का योगदान दिया, जबकि रजत पाटीदार ने 25 रन बनाए।
दिल्ली के गेंदबाजों का प्रभावशाली प्रदर्शन
दिल्ली के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कुलदीप यादव और विप्राज निगम ने 2-2 विकेट लिए। विप्राज ने 4 ओवर में 18 रन खर्च किए, जबकि कुलदीप ने 4 ओवर में 17 रन दिए। मोहित शर्मा और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला।
डीसी ने डु प्लेसिस को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया
दिल्ली कैपिटल्स ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 में महत्वपूर्ण परिवर्तन किया था। दक्षिण अफ्रीका के स्टार फाफ डु प्लेसिस की टीम में वापसी हुई, जिसके चलते समीर रिजवी को बाहर रखा गया। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उसी टीम को बनाए रखा, जिसने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट सब: अभिषेक पोरेल।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट सब: सुयश शर्मा।
दोनों के बीच 32 मैच खेले गए
इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मुकाबले हमेशा से दिलचस्प रहे हैं। अब तक इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 32 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 19 मैच जीते, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 12 मैचों में विजय प्राप्त की। एक मैच का परिणाम बेनतीजा रहा।
दिल्ली बनाम बेंगलुरु हेड टू हेड
- कुल मैच: 32
- दिल्ली की जीत: 12
- बेंगलुरु की जीत: 19
- बेनतीजा: 1
IPL 2025 के साथ Fantasy Gaming की धूम: जानें Dream11-MPL जैसे गेम्स Legal या Illegal और कितना सेफ है इनमें पैसा लगाना ?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Dream11-MPL-Legal-or-Illegal-in-India-Fantasy-Gaming.webp)
Dream11, MPL Legal or Illegal in India, Fantasy Gaming in India: IPL 2025 के साथ ही Dream11, MPL और My11Circle जैसे फैंटेसी गेमिंग ऐप्स फिर से सुर्खियों में हैं। करोड़ों की जीत के विज्ञापन हर जगह छाए हुए हैं। लेकिन एक बड़ा सवाल अब भी लोगों के मन में है- क्या ये गेम्स भारत में लीगल हैं या Illegal? क्या इन पर पैसा लगाना सुरक्षित है? आइए जानते हैं इन ऑनलाइन फैंटेसी गेम्स की लीगल स्थिति, गेमप्ले और इसके रिस्क के बारे में विस्तार से। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें