IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की टीम इस महीने से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए मैदान में उतर चुकी है. सीजन से पहले टीम ने जयपुर में ट्रेनिंग शुरू कर दी है. लेकिन टीम के कोच राहुल द्रविड़ इस ट्रेनिंग में एक अलग ही रूप में नज़र आए. द वॉल के नाम से मशहूर द्रविड़ ट्रेनिंग के लिए बैसाखी पर आए. राजस्थान रॉयल्स ने इस ट्रेनिंग का एक वीडियो गुरुवार (13 मार्च) को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में दिखता है कि राहुल द्रविड़ एक गोल्फ़ कार्ट से ग्राउंड पहुंचते हैं. इसके बाद वह नीचे उतरकर बैसाखियों का सहारा लेते हैं. उनके बायां पैर मेडिकल वॉकिंग बूट में था. लेकिन इसके बावजूद द्रविड़ ग्राउंड पर रहे और ट्रेनिंग में हिस्सा लिया.
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें