Advertisment

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसके घर में 5 विकेट से हराया, बारिश की वजह से 14 ओवर का हुआ मैच

IPL 2025 RCB Vs PBKS: IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हराकर पंजाब किंग्स पॉइंट टेबल में 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

author-image
Rahul Garhwal
IPL 2025 Punjab Kings beat Royal Challengers Bangalore

हाइलाइट्स

  • पंजाब किंग्स ने RCB को 5 विकेट से हराया
  • RCB अपने होम ग्राउंड पर हारी
  • बारिश की वजह से हुआ 14 ओवर का मैच
Advertisment

IPL 2025 RCB Vs PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने घर में ही हार गई। पंजाब किंग्स ने उसे 5 विकेट से हरा दिया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश ने मैच में खलल डाला। मैच 14-14 ओवर का खेला गया। RCB के टिम डेविड मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने फिफ्टी लगाई।

पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से जीता मैच

https://twitter.com/IPL/status/1913304642190275057

RCB ने पंजाब किंग्स को 96 रन का टारगेट दिया था। पंजाब ने 5 विकेट खोकर 12.1 ओवर में ही मैच जीत लिया। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 33 रन निहाल वढेरा ने बनाए। RCB के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। भुवनेश्वर को 2 विकेट मिले।

पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह कुछ खास नहीं कर सके। प्रभसिमरन 13 रन और प्रियांश 16 रन बनाकर आउट हुए। प्रियांश के आउट होने पर पंजाब का स्कोर 2 विकेट पर 32 रन था। श्रेयस अय्यर और जोश इंगलिस ने मिलकर पंजाब का स्कोर 50 के पार पहुंचाया।

Advertisment

जोश हेजलवुड ने 8वें ओवर में श्रेयस अय्यर और जोश इंग्लिस को पैवेलियन भेज दिया। पंजाब किंग्स का स्कोर 4 विकेट पर 53 रन हो गया। श्रेयस अय्यर ने 7 और इंग्लिस ने 14 रन बनाए। नेहाल वढेरा और शशांक सिंह के बीच 28 रन की पार्टनरशिप हुई। इस पार्टनरशिप ने पंजाब किंग्स को जीत के करीब पहुंचाया।

RCB के हीरो रहे टिम डेविड

https://twitter.com/IPL/status/1913307648570822982

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए RCB ने 14 ओवर में 9 विकेट खोकर 95 रन बनाए थे। RCB ने 4 ओवर में 3 विकेट गंवा दिए थे। टिम डेविड ने तूफानी पारी खेलकर RCB के लिए ठीक-ठाक रन जोड़े। टिम डेविड ने 26 गेंदों पर नाबाद 50 रन की पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप और हरप्रीत बराड़ ने 2-2 विकेट लिए। जेवियर बार्टलेट को 1 विकेट मिला।

RCB की 7 मैच में तीसरी हार

RCB की 7 मैच में तीसरी हार है। पंजाब की 7 मैच में ये 5वीं जीत है। RCB ने घर में लगातार तीसरा मैच हारा है।

Advertisment

पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स

ipl points table

IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हराकर पंजाब किंग्स पॉइंट टेबल में 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। RCB की टीम चौथे नंबर पर है।

virat kohli Shreyas Iyer IPL 2025 Royal Challengers Bangalore vs Punjab Kings Punjab Kings beat Royal Challengers Bangalore Punjab Kings win
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें