/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IPL-2025-Punjab-Kings-beat-Lucknow-Super-Giants.webp)
हाइलाइट्स
पंजाब किंग्स की दूसरी जीत
लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया
श्रेयस-प्रभसिमरन की फिफ्टी
IPL LSG Vs PBKS: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को आठ विकेट से हराकर इस सीजन में अपनी दूसरी जीत हासिल की। मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए इस मैच में, मेजबान टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। इसके जवाब में, पंजाब ने 16.2 ओवर में दो विकेट खोकर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया। लगातार 2 जीत के साथ पंजाब अब अंक तालिका में चार अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
https://twitter.com/IPL/status/1907121000472256892
दूसरे विकेट के लिए 84 रन की पार्टनरशिप
पंजाब को लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 रन पर पहला झटका लगा। दिग्वेश राठी ने प्रियांश आर्य को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया। वे सिर्फ 8 रन ही बना सके। इसके बाद सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 44 गेंदों में 84 रन की शानदार साझेदारी हुई।
प्रभसिमरन ने खेली 69 रन की पारी
दिग्वेश राठी ने प्रभसिमरन को रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराया। उन्होंने 23 गेंदों में अपने IPL करियर की चौथी फिफ्टी पूरी की। वे 44 गेंदों में 69 रन बनाकर आउट हुए। आयुष और रवि ने एक शानदार कैच बनाकर उन्हें पैवेलियन भेजा। इसके बाद कप्तान श्रेयस को नेहाल वडेरा का साथ मिला। दोनों ने 37 गेंदों में 67 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की और टीम को जीत दिलाई। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी लगाई। नेहाल वडेरा ने 43 रनों की पारी खेली।
https://twitter.com/IPL/status/1907113338879762682
पंजाब की जीत में कप्तान अय्यर भी चमके
पंजाब किंग्स की जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर ने 30 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई और अपनी फिफ्टी भी पूरी की। श्रेयस अय्यर की ये लगातार दूसरी फिफ्टी है।
पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pt-ipl-2025-230x300.webp)
IPL 2025 में लगातार 2 मैच जीतने के बाद पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। पहले नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें