/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IPL-2025-Prize-Money-1.webp)
IPL 2025 Prize Money
हाईलाइट्स
- आईपीएल की विजेता टीम को मिलतो हैं 20 करोड़ रुपए
- IPL की रनरअप को पिछले सीजन में मिला 12.5 करोड़
- अलग-अलग कैटेगरी में भी मिलती है इनामी राशि
IPL 2025 Prize Money: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट की सबसे बड़ी और सबसे अमीर लीग मानी जाती है। हर साल इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों को भारी भरकम इनामी राशि दी जाती है। IPL 2025 के लिए BCCI ने अभी तक आधिकारिक तौर पर प्राइज मनी का ऐलान नहीं किया है, लेकिन पिछले सीजन के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार भी खिताब जीतने वाली टीम को करोड़ों की इनामी राशि मिलेगी।
पिछले साल की प्राइज मनी
IPL 2024 में चैंपियन बनी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली थी, जबकि फाइनल में हारने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 13 करोड़ रुपये दिए गए थे। इसके अलावा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 7 करोड़ और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिले थे। इस साल भी इसी पैटर्न पर प्राइज मनी निर्धारित होने की संभावना है।
अलग-अलग कैटेगरी में मिलने वाली इनामी राशि
IPL में न सिर्फ टीमों को बल्कि व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को भी प्राइज मनी दी जाती है।
- ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को) – 15 लाख रुपये
- पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को) – 15 लाख रुपये
- इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड – 20 लाख रुपये
- मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP) अवॉर्ड – 12 लाख रुपये
IPL की तुलना अन्य लीग से
IPL को दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग कहा जाता है। इसकी तुलना अक्सर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और अन्य टी20 लीग से की जाती है। अगर बात करें पाकिस्तान सुपर लीग की, तो वहां की विजेता टीम को केवल 5 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 4.33 करोड़ रुपये) की इनामी राशि मिलती है, जो कि IPL की प्राइज मनी के मुकाबले बहुत कम है। यही कारण है कि दुनिया भर के क्रिकेटर्स IPL में खेलने के लिए उत्सुक रहते हैं।
IPL 2025 की संभावित इनामी राशि
BCCI हर साल टूर्नामेंट की लोकप्रियता और बढ़ते रेवेन्यू को देखते हुए इनामी राशि में बदलाव कर सकता है। हालांकि, अगर पिछली सालों की ट्रेंड को देखा जाए, तो इस साल भी इनामी राशि निम्न प्रकार की हो सकती है:
- विजेता टीम – 20 से 25 करोड़ रुपये (संभावित)
- रनर-अप टीम – 13 से 15 करोड़ रुपये (संभावित)
- तीसरे स्थान की टीम – 7 से 8 करोड़ रुपये (संभावित)
- चौथे स्थान की टीम – 6.5 से 7 करोड़ रुपये (संभावित)
IPL 2025 एक और धमाकेदार सीजन होने वाला है, जिसमें टीमें न सिर्फ प्रतिष्ठा बल्कि करोड़ों की इनामी राशि के लिए भी खेलेंगी। BCCI जल्द ही आधिकारिक प्राइज मनी की घोषणा कर सकता है, लेकिन अगर पुराने रिकॉर्ड को देखें, तो इस बार भी खिताब जीतने वाली टीम को करोड़ों रुपये मिलने की पूरी संभावना है।
ये भी पढ़ें: IPL 2025: Navi UPI यूजर्स के लिए खुशखबरी, ऑफिशियल वेबसाइट से पहले खरीद सकेंगे टिकट, मिलेगा 24 घंटे का प्री-एक्सेस
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें