/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IPL-2025-Players-Match-Fee-1.webp)
IPL 2025 Players Match Fee BCCI Decision
IPL 2025 Players Match Fee: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन 22 मार्च 2025 से शुरू होने जा रहा है। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी। इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे उनकी कमाई में इजाफा होगा।
BCCI ने घोषणा की है कि इस सीजन से खिलाड़ियों को मैच फीस भी दी जाएगी। अब तक खिलाड़ियों को सिर्फ नीलामी में तय की गई रकम मिलती थी, लेकिन अब हर मैच खेलने के लिए अलग से फीस मिलेगी। इससे उन खिलाड़ियों को खासतौर पर फायदा होगा, जो अपनी टीम के लिए ज्यादा मैच खेलते हैं।
खिलाड़ियों की कमाई में इजाफा
[caption id="attachment_780178" align="alignnone" width="1031"]
IPL 2025 Players Match Fee BCCI Decision[/caption]
अब तक IPL में खिलाड़ियों को उनकी नीलामी कीमत के अनुसार ही भुगतान किया जाता था। लेकिन, इस बार BCCI ने फैसला किया है कि खिलाड़ियों को मैच खेलने के लिए अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा।
इस नियम के मुताबिक, हर मैच खेलने वाले खिलाड़ी को 7.5 लाख रुपये की अतिरिक्त फीस मिलेगी। इसका मतलब है, 14 लीग मैच खेलने पर खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपये तक मिल सकते हैं। अगर टीम प्लेऑफ में पहुंचती है, तो यह रकम और बढ़ेगी।
कम कीमत पर खरीदे गए खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा फायदा
इस नियम का सबसे ज्यादा फायदा उन खिलाड़ियों को होगा, जिन्हें कम कीमत पर खरीदा गया है। अक्सर 30-50 लाख रुपये में खरीदे गए खिलाड़ी अगर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो टीम में लगातार खेलते हैं। अब तक इन्हें सिर्फ नीलामी में तय हुई रकम ही मिलती थी, लेकिन अब वे हर मैच के हिसाब से अलग से कमाई कर सकेंगे। यानी जो खिलाड़ी मैच नहीं खेलेंगे, उन्हें सिर्फ उनकी नीलामी वाली रकम ही मिलेगी। बता दें, यह नियम भारत के साथ विदेशी खिलाड़ी भी इस नियम का लाभ उठा सकेंगे।
ये भी पढ़ें: फिर चढ़ने लगा IPL का खुमार: मुंबई इंडियंस ने किया बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, जानें वजह
IPL खेलिए और हर मैच के साथ कमाई बढ़ाइए
BCCI के इस फैसले से IPL खिलाड़ियों की कमाई के नए दरवाजे खुलेंगे। अब जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की करेंगे, वे हर मैच के साथ और ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। इस नियम से भारत और विदेशी दोनों खिलाड़ियों को फायदा होगा। IPL 2025 के इस नए नियम से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा और मैदान पर शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: DC-W vs MI-W WPL 2025 Final: लगातार तीसरे फाइनल में दिल्ली का टूटा दिल, दूसरी बार WPL चैंपियन बनी मुंबई इंडियंस
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Prize Money: खिताब जीतने वाली टीम होगी मालामाल, रनर-अप को भी मिलेगी बंपर रकम, जानें विजेताओं की प्राइज मनी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें