Advertisment

IPL 2025: मध्यप्रदेश को इस साल भी नहीं मिला IPL की मेजबानी का मौका, 7 साल पहले इंदौर में हुआ था आखिरी मैच, जानें विवाद

IPL 2025 MP: मध्यप्रदेश में पिछले 7 सालों में आईपीएल का एक भी मैच नहीं खेला गया है। आईपीएल की मेजबानी का मौका न मिलने से MP के फैंस मायूस नजर आ रहे हैं।

author-image
Rahul Garhwal
IPL 2025 No match in MP Indore controversy

IPL 2025 MP: मध्यप्रदेश में पिछले 7 सालों में IPL का एक भी मैच नहीं खेला गया है। MP को IPL की मेजबानी का मौका नहीं मिलने से फैंस मायूस हैं। पिछले साल 14 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत-अफगानिस्तान के बीच T20 मैच खेला गया था। इस साल माना जा रहा था कि इंदौर को एक मैच जरूर मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Advertisment

इंदौर में अब तक 9 इंटरनेशनल और 9 IPL मैच

अब तक इंदौर के होलकर स्टेडियम में 9 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं और इतने ही IPL मैच भी हुए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 16 फरवरी को आईपीएल 2025 कार्यक्रम की घोषणा की है। इस बार आईपीएल 22 मार्च से शुरू होगा और फाइनल 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।

यहां खेले जाएंगे मैच

हैदराबाद, चेन्नई, विशाखापट्नम, अहमदाबाद, नई दिल्ली, गुवाहाटी, जयपुर, चंडीगढ़, धर्मशाला, कोलकाता, मुंबई, लखनऊ और बेंगलुरु।

इंदौर में टिकट वितरण को लेकर हुआ था विवाद

[caption id="attachment_761405" align="alignnone" width="578"]preeti zinta ipl पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा[/caption]

Advertisment

2017 में किंग्स इलेवन पंजाब ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बनाया था। इस मैदान पर 2011 से लेकर 2018 तक 8 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। साल 2018 में फ्री पासेस विवाद को लेकर होल्कर स्टेडियम से अपनी दूरी बना ली थी। जिसके बाद किसी भी फ्रेंचाइजी ने होल्कर स्टेडियम की तरफ रुख नहीं किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने फ्री पास को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। साथ ही प्रीति ने इंदौर प्रशासन और पुलिस पर टिकट पास के लिए परेशान करने के आरोप भी लगाए थे।

ये खबर भी पढ़ें:भोपाल में सीएम मोहन यादव ने किया भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्ट्स का उद्घाटन, 22 राज्यों के 557 खिलाड़ी लेंगे भाग

इस बार 13 शहरों में होंगे IPL के 74 मैच

IPL 2025 के शेड्यूल के अनुसार इस बार 74 मैच 13 शहरों में खेले जाएंगे। इसमें 12 डबल हैडर (एक ही दिन, एक ही स्टेडियम में 2 मैच) शामिल हैं। दोपहर में मैच 3:30 बजे और शाम का मैच 7:30 बजे से शुरू होगा। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता में ही होगा।

Advertisment

IPL 2025 का शेड्यूल जारी, कोलकाता और बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को पहला मैच, 25 मई को ईडन गार्डन में फाइनल

IPL Schedule: भारत में क्रिकेट के सबसे बड़े त्योहार IPL की तैयारी हो चुकी है। IPL 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा। वहीं दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Madhya Pradesh IPL hosting No IPL match in Madhya Pradesh Madhya Pradesh IPL Indore controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें