Advertisment

17 मई से फिर शुरू होगा क्रिकेट का रोमांच: भारत-पाक तनाव के बाद BCCI ने जारी किया IPL का नया शेड्यूल, इस दिन होगा फाइनल

IPL 2025 New Revised Schedule: BCCI ने IPL 2025 का नया शेड्यूल जारी किया है। 17 मई से RCB बनाम KKR मुकाबले से टूर्नामेंट दोबारा शुरू होगा और फाइनल 3 जून को खेला जाएगा। जानिए पूरी डिटेल्स।

author-image
Shashank Kumar
IPL 2025 New Revised Schedule

IPL 2025 New Revised Schedule

Advertisment

सीज़न के बीच में रुकी थी लीग, भारत-पाक तनाव के कारण हुआ था स्थगन

https://twitter.com/BansalNews_/status/1921982868760195413

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते पिछले सप्ताह IPL 2025 को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। लेकिन शनिवार को सीज़फायर की घोषणा के बाद हालात सामान्य हुए, जिससे BCCI को लीग दोबारा शुरू करने का रास्ता साफ मिला।

BCCI ने एक बयान में कहा, “सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से गहन विचार-विमर्श के बाद IPL को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। हम देश की सेना के साहस और समर्पण को सलाम करते हैं जिनकी वजह से क्रिकेट दोबारा सुरक्षित रूप से लौट सका है।”

29 और 30 मई को क्वालिफायर और एलिमिनेटर, फाइनल 3 जून को

नए कार्यक्रम (IPL 2025 New Schedule) के मुताबिक, पहला क्वालिफायर 29 मई को और एलिमिनेटर 30 मई को होगा, जबकि क्वालिफायर 2, 1 जून को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला अब 3 जून को आयोजित किया जाएगा। हालांकि प्लेऑफ मैचों के वेन्यू की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है।

Advertisment

[caption id="attachment_815881" align="alignnone" width="1114"]IPL 2025 New Schedule Revised Date IPL 2025 New Schedule Revised Date[/caption]

6 शहरों में होंगे बचे हुए मुकाबले, दो डबल हेडर भी शामिल

बचे हुए 17 लीग मैच छह शहरों में आयोजित होंगे: लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, अहमदाबाद और जयपुर। पहला डबल हेडर 18 मई को होगा, जहां दोपहर में राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स और शाम को दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा। अंतिम लीग मैच 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और RCB के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:   IPL 2025 Update: भारत-पाक बीच युद्ध विराम, सीजफायर के बाद जल्द शुरू होगा IPL, बीसीसीआई नई तारीखों का करेगा ऐलान !

Advertisment

गुजरात टाइटंस टॉप पर, साई सुदर्शन और प्रसिद्ध कृष्णा ने मारी बाजी

IPL 2025 के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो गुजरात टाइटंस 11 मैचों में 16 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है। उनके बाद RCB, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की दौड़ में हैं। दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और KKR को भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बाकी हैं, जबकि SRH, राजस्थान रॉयल्स और CSK टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। गुजरात टाइटंस के ही साई सुदर्शन ऑरेंज कैप होल्डर हैं, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं।

ये भी पढ़ें:  Sudhir Chaudhary New Show: आज तक छोड़ चुके सुधीर चौधरी दूरदर्शन पर करेंगे नया शो, जानें क्या होगा नाम, कितने बजे आएगा ?

bcci news RCB vs KKR IPL 2025 IPL Playoffs 2025 IPL 2025 revised schedule IPL restart date IPL final 2025 BCCI announcement Virat Kohli IPL IPL points table IPL news English IPL 2025 नया शेड्यूल IPL रीशेड्यूल IPL ब्रेक के बाद IPL न्यूज़ हिंदी में IPL 2025 New Schedule
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें