Advertisment

LSG vs PBKS Dream11 Prediction: जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगे लखनऊ और पंजाब, जानें ड्रीम11 टीम और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

IPL 2025 के 13वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने होंगे। जानिए Dream11 Prediction, संभावित प्लेइंग 11, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और मैच डिटेल्स। पढ़ें पूरी रिपोर्ट। IPL 2025 LSG vs PBKS Dream11 Prediction playing11 head to head

author-image
Shashank Kumar
LSG vs PBKS IPL 2025

LSG vs PBKS IPL 2025

LSG vs PBKS Dream11 Prediction IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 13वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच में जीत की लय बनाए रखने के इरादे से उतरेंगी, क्योंकि दोनों ने ही अपने पिछले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी।

Advertisment

LSG और PBKS, दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीत हासिल कर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी। जहां LSG की ताकत उनकी गेंदबाजी है, वहीं PBKS की बैटिंग लाइनअप बेहद आक्रामक है। इस मैच में क्रिकेट प्रेमियों एक रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद है, जहां बल्ले और गेंद के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।

दोनों टीमों के खेल पर एक नजर (LSG vs PBKS

[caption id="attachment_787149" align="alignnone" width="1090"]LSG vs PBKS Dream11 Prediction IPL 2025 LSG vs PBKS Dream11 Prediction IPL 2025 दोनों टीमों के खेल पर एक नजर[/caption]

LSG ने SRH को 5 विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से हराकर शानदार प्रदर्शन किया था। LSG के गेंदबाजों ने पहले ही ओवर से SRH पर दबाव बनाए रखा और उन्हें एक कम स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

Advertisment

PBKS ने GT को हराकर खोला खाता

पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को 11 रनों से हराकर जीत दर्ज की थी। यह मुकाबला हाई-स्कोरिंग रहा, जिसमें PBKS ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद उनके गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए GT को लक्ष्य तक पहुंचने से रोक दिया।

LSG vs PBKS मैच डिटेल्स (Match Details) 

इवेंटडिटेल्स
मैचलखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम पंजाब किंग्स (PBKS)
तारीख और दिन01 अप्रैल, 2025 (मंगलवार)
समयशाम 7:30 बजे (IST)
स्थानइकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
टॉस टाइम7:00 बजे
लाइव टेलीकास्टस्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंगजियो हॉटस्टार

LSG vs PBKS ड्रीम11 प्रेडिक्शन (Dream11 Prediction Fantasy Team)

मंगलवार यानी 01 अप्रैल को खेले जाने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) मैच के लिए दो फैंटेसी टिमें बनाई गई है, जिसे आप अपने ड्रीम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकतें हैं। लेकिन, इससे पहले कृपया इसे अपनी ओर से जांच लें।

Advertisment

Grand League Team for LSG vs PBKS Dream11 Prediction

  • विकेटकीपर: ऋषभ पंत, प्रभसिमरन सिंह
  • बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, आयुष बडोनी
  • ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडेन मार्करम
  • गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, अवेश खान, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह
  • कप्तान: मार्कस स्टोइनिस
  • उपकप्तान: एडेन मार्करम

[caption id="attachment_787145" align="alignnone" width="1151"]Grand League Team for LSG vs PBKS Dream11 Prediction Grand League Team for LSG vs PBKS Dream11 Prediction[/caption]

Small League Team for MI vs KKR Dream11 Prediction

  • विकेटकीपर: ऋषभ पंत, निकोलस पूरन
  • बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, मिचेल मार्श, शशांक सिंह
  • ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन
  • गेंदबाज: रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह
  • कप्तान: निकोलस पूरन
  • उपकप्तान: श्रेयस अय्यर
Advertisment

[caption id="attachment_787146" align="alignnone" width="1090"]Small League Team for LSG vs PBKS Dream11 Prediction Small League Team for LSG vs PBKS Dream11 Prediction[/caption]

LSG vs PBKS हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (Head to Head)

आईपीएल में अब तक पीबीकेएस और एलएसजी का आमना-सामना चार बार हो चुका है। इन तीनों ही मैचों में एलएसजी का पलड़ा भारी है और उसने तीन जीत दर्ज की हैं। पीबीकेएस को सिर्फ एक जीत मिली है और वह अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी।

ये भी पढ़ें:  MI vs KKR IPL 2025: मुंबई इंडियंस की पहली जीत, कोलकाता नाइटराइडर्स को 8 विकेट से हराया

संभावित प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स (Predicted Playing XIs)

लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG): मिशेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दिग्वेश राठी

इम्पैक्ट प्लेयर: प्रिंस यादव

पंजाब किंग्स (PBKS): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल

इम्पैक्ट प्लेयर: विजयकुमार वैश्य

Disclaimer: ड्रीम11 टीम बनाते समय हमेशा खिलाड़ियों के फॉर्म और मैच की परिस्थितियों का ध्यान रखें। यह ड्रीम11 टीम लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और विचार पर आधारित है। अपनी प्रेडिक्शन करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें। 

ये भी पढ़ें:  Aniket Verma IPL 2025: भोपाल के अनिकेत वर्मा का IPL में धमाका, चौके से ज्यादा लगाए छक्के, विस्फोटक पारी से बनाए 74 रन

cricket news Match preview dream11 prediction fantasy cricket IPL Live Streaming IPL 2025 Head To Head LSG vs PBKS IPL Match 13 LSG Playing 11 PBKS Playing 11 LSG vs PBKS Dream11 Prediction IPL 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें