हाइलाइट्स
- आईपीएल 2025 का फ्री लाइव स्ट्रीमिंग ऑप्शन नहीं मिलेगा।
- जियोहॉटस्टार पर 149 रुपये का मोबाइल प्लान।
- आईपीएल 2025 घर बैठे भी देख सकते हैं।
IPL 2025 Live Streaming and Live Telecast Details: इस साल का वो टाइम अब आ चुका है जब सब काम छोड़ कर सिर्फ चौके-छक्के की धुन पर नाचेंगे। जी हां, आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। जिसका रोमांच हर IPL फैन के सिर चढ़ कर बोल रहा है। IPL 2025 का आगाज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले से होगा। इस मैच के अगले ही दिन फैंस को डबल हेडर का मजा मिलेगा। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या फैंस इन मैचों का लुत्फ फ्री में उठा सकेंगे? ऐसे में आइए जानते है कहां और कैसे आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग होगी।
कहां होगी फ्री लाइव स्ट्रीमिंग?
दअसल, इस बार आईपीएल फैंस के लिए बुरी खबर है क्योंकि आईपीएल 2025 की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग का ऑप्शन नहीं मिलने वाला है। पिछले साल तक आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर हो रही थी। लेकिन जियोसिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मर्जर से दोनो एक हो गए हैं और फ्री लाइव स्ट्रीमिंग के ऑप्शन को अब खत्म कर दिया गया है। अब फैंस को जियोहॉटस्टार पर आईपीएल 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए भुगतान करना पड़ेगा।
जियोहॉटस्टार पर कितने का है सबसे सस्ता प्लान?
जियोहॉटस्टार पर मोबाइल प्लान 149 रुपये से शुरु होगा जिसकी वैलीडिटी 3 महीने की रहेगी। इसका मतलब फैंस सिर्फ 149 रुपए देकर तीन महीने तक पूरे आईपीएल का मजा उठा सकते हैं। इसके अलावा फैंस 499 रुपये में एक साल तक नॉन-स्टॉप का जियोहॉटस्टार सर्विसिज का फायदा उठा सकते हैं। जबकि 299 रुपये में 3 महीने का सुपर प्लान भी उपलब्ध है। हालांकि फैंस को आईपीएल 2025 देखने के लिए कम से कम 149 रुपये का भुगतान करना ही पड़ेगा।
मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
फैंस आईपीएल 2025 में होने वाले मुकाबले घर बैठे भी देख सकते हैं। आईपीएल 2025 का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 2/2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, और स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी हिंदी पर आसानी से देख सकते हैं।