Advertisment

Kolkata Weather Today: KKR vs RCB ओपनिंग मैच पर मंडरा रहा बारिश का खतरा, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Kolkata Weather Today: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का ओपनिंग मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स में होना है। हालांकि, कोलकाता में बारिश और आंधी के पूर्वानुमान ने इस मैच पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर मैच धुल जाता है, तो इसका परिणाम क्या होगा?

author-image
Ashi sharma
Kolkata Weather Today

Kolkata Weather Today

Kolkata Weather Today: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का ओपनिंग मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स में होना है। हालांकि, कोलकाता में बारिश और आंधी के पूर्वानुमान ने इस मैच पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर मैच धुल जाता है, तो इसका परिणाम क्या होगा? जानिए पूरी डिटेल्स।

Advertisment

बारिश और आंधी का खतरा

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कोलकाता और आसपास के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 20 से 22 मार्च तक गरज, बिजली, तेज हवाओं और छिटपुट से मध्यम बारिश की संभावना है। इससे न केवल मैच बल्कि ओपनिंग सेरेमनी भी प्रभावित हो सकती है।

अगर मैच धुल जाए तो क्या होगा?

IPL के नियमों के अनुसार, अगर मैच पूरी तरह से धुल जाता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। हालांकि, अगर मैच का कुछ हिस्सा खेला जा सकता है, तो डकवर्थ-लुईस (DLS) मेथड के जरिए नतीजा निकाला जाएगा। कोलकाता में बारिश के बादल मैच के नतीजे को प्रभावित कर सकते हैं।

प्रैक्टिस सेशन पर बारिश का असर

मैच से पहले KKR और RCB दोनों टीमों के प्रैक्टिस सेशन बारिश से प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा, पिछले कुछ दिनों में KKR के इंटर-स्क्वॉड मैच भी बारिश की वजह से बाधित हुए हैं। यह स्थिति दोनों टीमों की तैयारी को प्रभावित कर सकती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- IPL 2025: Virat Kohli ने अपने नन्हें फैन को दिया ऑटोग्राफ, Video Viral

यह भी पढ़ें- जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी KKR और RCB, जानें पिच रिपोर्ट, ड्रीम-11 टीम और मैच से जुड़े अपडेट्स

kkr vs rcb IPL 2025 Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru IPL opener IPL 2025 Match 1 IPL 2025 rain rules Kolkata Eden Gardens weather IPL 2025 rain update IPL 2025 Orange alert IPL 2025 barish update What happens if IPL match is washed out IPL 2025 first match weather IPL rain rules explained Eden Gardens rain forecast KKR vs RCB rain update IPL 2025 no result rules IPL 2025 match abandoned Kolkata eden gardens weather today Kolkata eden gardens weather 10 days Kolkata eden gardens weather today hourly Kolkata eden gardens weather hourly Eden gardens weather ipl Eden gardens kolkata pitch report hindi Eden Gardens pitch report
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें