Advertisment

IPL 2025: अब ईडन गार्डन्स में नहीं हो पाएगा कोलकाता का ये बड़ा मुकाबला, BCCI ने शेड्यूल में किया बदलाव, जानें वजह

IPL 2025 KKR vs LSG Match Shifted from Kolkata to Guwahati: IPL 2025 में KKR vs LSG का 6 अप्रैल को होने वाला मैच कोलकाता से गुवाहाटी शिफ्ट कर दिया गया है। रामनवमी के चलते पश्चिम बंगाल पुलिस ने सुरक्षा देने से इनकार किया, जिससे यह फैसला लिया गया।

author-image
Shashank Kumar
IPL 2025 KKR vs LSG Match Shifted from Kolkata to Guwahati

IPL 2025 KKR vs LSG Match Shifted from Kolkata to Guwahati

IPL 2025 Venue Change, Match Shifted from Kolkata to Guwahati: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच 6 अप्रैल 2025 को होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मुकाबला कोलकाता से गुवाहाटी शिफ्ट कर दिया गया है। यह फैसला पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा सुरक्षा देने से इनकार करने के बाद लिया गया। 

Advertisment

रामनवमी के दिन राज्य में बड़े पैमाने पर धार्मिक आयोजन और जुलूस निकलने के कारण पुलिस ने सुरक्षा देने में असमर्थता जताई। इसके चलते क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) को यह मैच शिफ्ट करने का निर्णय लेना पड़ा। हालांकि, BCCI की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 

रामनवमी पर सुरक्षा चुनौती, CAB ने किया वेन्यू शिफ्ट

CAB के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि पुलिस अधिकारियों के साथ दो बैठकों के बावजूद उन्हें मैच के लिए सुरक्षा की मंजूरी नहीं मिली। उन्होंने कहा, "रामनवमी के कारण कोलकाता में कानून-व्यवस्था की चुनौती बनी रहेगी। इस दौरान शहर में हजारों जुलूस निकलते हैं, जिससे 65,000 दर्शकों की भीड़ को संभालना मुश्किल होगा। इसलिए हमने मैच को गुवाहाटी शिफ्ट करने का फैसला लिया है।"

पश्चिम बंगाल के विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी पुष्टि की थी कि राज्य में 20,000 से अधिक जुलूस निकलने वाले हैं, जिससे व्यापक सुरक्षा तैनाती की जरूरत होगी।

Advertisment

लगातार दूसरी बार KKR के मैच पर असर

यह लगातार दूसरा सीजन है, जब रामनवमी के कारण KKR के होम मैच को प्रभावित होना पड़ा है। पिछले साल भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में होने वाला मुकाबला रामनवमी के चलते रीशेड्यूल करना पड़ा था। इस बार सीधे मैच का वेन्यू ही बदल दिया गया है, जिससे कोलकाता में IPL की मेजबानी पर असर पड़ा है।

गुवाहाटी बना नया होम ग्राउंड

गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में पहले से ही IPL 2025 के दो मैच शेड्यूल हैं। यह स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होम ग्राउंड भी है।

26 मार्च: राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
30 मार्च: राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
6 अप्रैल: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स (नया शेड्यूल)

Advertisment

नई कप्तानी में उतरेगी KKR

इस सीजन KKR नए कप्तान अजिंक्य रहाणे की अगुआई में मैदान में उतरेगी। पिछले साल श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR ने IPL का खिताब जीता था, लेकिन इस बार पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में अय्यर को खरीद लिया।

22 मार्च से शुरू हो रहा है IPL

गौरतलब है, 22 मार्च से आईपीएल का 18वां सीजन शुरू हो जाएगा। सीजन का ओपनिंग मैच पिछले साल की विनर टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हीं खेला जाएगा। इस दौरान टूर्नामेंट के ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल और दिशा पटानी परफॉर्म करेंगी।

ये भी पढ़ें:   IPL 2025 Prize Money: खिताब जीतने वाली टीम होगी मालामाल, रनर-अप को भी मिलेगी बंपर रकम, जानें विजेताओं की प्राइज मनी

Advertisment

कोलकाता को अब सिर्फ 8 मैचों की मेजबानी

शुरुआती शेड्यूल के अनुसार, कोलकाता को IPL 2025 में 9 मैचों की मेजबानी मिली थी। इनमें KKR के 7 होम मैच और 2 प्लेऑफ मुकाबले शामिल थे। लेकिन अब KKR का एक मैच गुवाहाटी शिफ्ट होने से कोलकाता में कुल 8 मैच खेले जाएंगे। बता दें, ईडन गार्डन्स में KKR के 6 होम मैच होने हैं। वहीं 2 प्लेऑफ मुकाबले भी यहां शेड्यूल की गई हैं। इसके अलावा, 25 मई को IPL 2025 का फाइनल भी यहीं खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:   IPL 2025: पहली बार खिलाड़ियों को हर मैच में मिलेंगे 7.5 लाख रुपये, BCCI के ऐतिहासिक फैसले से खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले

BCCI Indian Premier League IPL news Cricket Updates eden gardens ram navami KKR VS LSG IPL 2025 Guwahati Match KKR Home Match
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें