Advertisment

IPL 2025:फाइनल से पहले आसमान पर पहुंचे टिकटों के दाम, दुबई से भी महंगा हुआ अहमदाबाद का किराया, ऐसे में यहां करें शिकायत

IPL 2025 Final : IPL 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले दिल्ली से अहमदाबाद की फ्लाइट का किराया दुबई से ज्यादा हो गया है। जानिए इस अचानक बढ़े किराए के खिलाफ आप कहां और कैसे शिकायत कर सकते हैं। नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन और CCI जैसी संस्थाओं से मदद लें।

author-image
anjali pandey
IPL 2025:फाइनल से पहले आसमान पर पहुंचे टिकटों के दाम, दुबई से भी महंगा हुआ अहमदाबाद का किराया, ऐसे में यहां करें  शिकायत

IPL 2025 Final Ahmedabad Flight Fare Hike: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मुकाबला आज, 3 जून को खेला जा रहा है, और इस बार का महामुकाबला है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच। ये दोनों ही टीमें अब तक कोई खिताब नहीं जीत पाई हैं, इसलिए यह फाइनल और भी ऐतिहासिक और रोमांचक बन गया है। मुकाबला भारत के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम – नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद में हो रहा है, और फैंस की उत्सुकता अपने चरम पर है।

Advertisment

फैंस का बढ़ता क्रेज और किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी

आईपीएल फाइनल का लाइव अनुभव लेने के लिए देशभर से लोग अहमदाबाद पहुंचने की योजना बना रहे हैं। लेकिन जैसे-जैसे फाइनल की तारीख नजदीक आई, एयरलाइंस ने फ्लाइट किराए में अचानक भारी बढ़ोतरी कर दी। हैरान करने वाली बात यह है कि नई दिल्ली से अहमदाबाद जाने का किराया दुबई तक जाने के किराए से भी ज्यादा हो गया है।

तुलना: दिल्ली से अहमदाबाद vs दिल्ली से दुबई

  • नई दिल्ली से दुबई तक की फ्लाइट का औसत किराया – ₹10,000 से ₹12,000

  • नई दिल्ली से अहमदाबाद की फ्लाइट का किराया – ₹13,000 से ₹15,000 (या इससे भी अधिक)

यह स्थिति उन लोगों के लिए विशेष रूप से परेशानी का कारण बनी है, जिन्होंने अपनी टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद अचानक यात्रा का प्लान बनाया था। पहले से टिकट बुक कर चुके फैंस तो बच गए, लेकिन बाकी लोगों को अब अपनी योजना बदलनी पड़ रही है।

Advertisment

किराया बढ़ने पर कहां करें शिकायत?

अगर आपको लगता है कि एयरलाइंस ने अनुचित तरीके से फ्लाइट किराया बढ़ा दिया है, तो आप इसके खिलाफ सरकारी स्तर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। नीचे दिए गए विकल्पों का इस्तेमाल करें:

1. नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन (National Consumer Helpline)

  • वेबसाइट: www.consumerhelpline.gov.in

  • यहाँ आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

2. कंज्यूमर प्रोटेक्शन फोरम (Consumer Protection Forum)

  • राज्य या जिला स्तर पर उपभोक्ता मंच में शिकायत की जा सकती है।

  • ऑफलाइन शिकायत के लिए आप फोरम में एप्लिकेशन जमा कर सकते हैं।

Advertisment

3. कंपटीशन कमिशन ऑफ इंडिया (Competition Commission of India - CCI)

  • वेबसाइट: www.cci.gov.in

  • अगर आपको लगता है कि एयरलाइंस कंपनियों के बीच साजिशन मूल्यवृद्धि (cartelization) हुई है, तो इसकी शिकायत CCI में की जा सकती है।

आईपीएल फाइनल के उत्साह में टिकट बुक करने की होड़ और एयरलाइंस की मनमानी ने लोगों को असुविधा में डाल दिया है। अगर आप इस बढ़े हुए किराए से प्रभावित हुए हैं, तो मूकदर्शक न बनें,  अपने उपभोक्ता अधिकारों का उपयोग करें और शिकायत जरूर दर्ज करें।

ये भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने की कीमतों में उछाल, खरीदने से पहले जरूर देखें 18, 22 और 24 कैरेट सोने की कीमतें

Advertisment

Narendra Modi Stadium नरेंद्र मोदी स्टेडियम Competition Commission of India Consumer Forum IPL 2025 Final आईपीएल 2025 फाइनल अहमदाबाद फ्लाइट किराया दुबई से महंगा किराया एयरलाइंस शिकायत उपभोक्ता हेल्पलाइन नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन कंज्यूमर फोरम शिकायत सीसीआई शिकायत फ्लाइट टिकट महंगा आईपीएल फाइनल यात्रा फ्लाइट बुकिंग महंगी Ahmedabad flight fare expensive ticket flight fare hike Delhi to Ahmedabad flight Dubai vs Ahmedabad flight fare airline complaint National Consumer Helpline CCI complaint IPL final travel flight price surge
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें