CSK vs LSG Match Result: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने दिखा दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। धोनी की 11 गेंदों में नाबाद 26 रन की तूफानी पारी और शिवम दुबे के 43 रन की बदौलत चेन्नई ने लखनऊ को उसी के घर में हरा दिया। यह चेन्नई की सीजन की दूसरी जीत रही, जिसने लगातार पांच हार के बाद वापसी का बिगुल फूंक दिया।
धोनी की एंट्री और मैच का रुख बदल गया
चेन्नई की पारी में जब टीम 111 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी, तब 15वें ओवर में धोनी की एंट्री हुई। धोनी ने आते ही दो चौके जड़कर संकेत दे दिया कि खेल अब उनके हाथ में है। 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर मारा गया उनका छक्का, मैच की दिशा ही बदल गया। शिवम दुबे ने एक छोर संभाले रखा और 37 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए।
लखनऊ की पारी
लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत ने 63 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज खास नहीं चले। मारक्रम और पूरन जल्दी आउट हो गए, जबकि मार्श ने 30 और बडोनी ने 22 रन बनाए।
चेन्नई के गेंदबाजों ने रखा कसा नियंत्रण
चेन्नई की ओर से गेंदबाज़ी में पथिराना और जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। अंशुल कंबोज और खलील अहमद को 1-1 सफलता मिली। नूर अहमद ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर रन गति पर ब्रेक लगाया, हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
धोनी बने प्लेयर ऑफ द मैच
धोनी को उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी और सटीक विकेटकीपिंग के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह क्यों दुनिया के सबसे चतुर और भरोसेमंद फिनिशर्स में गिने जाते हैं।
गौतम गंभीर का CG दौरा: रायपुर में क्रिक फेस्ट 2025 का क्रिकेट कोच ने किया शुभारंभ, नन्हें क्रिकेटर्स को दी प्रेरणा
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर आज 13 अप्रैल को रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने क्रिक फेस्ट 2025 के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने छत्तीसगढ़ (Gautam Gambhir CG Visit) में क्रिकेट को बढ़ावा देने और खासतौर पर स्कूली बच्चों को खेल से जोड़ने की दिशा में कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। पढ़ने के लिए क्लिक करें