हाइलाइट्स
-
कप्तान हार्दिक पांड्या को हो सकती है टेंशन
-
मुंबई टीम में रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज खेलेंगे
-
मुंबई इंडियंस का पहला मैच गुजराज टाइटंस से
Sunil Gavaskar spoke about MI: मुंबई इंडियंस फैंस के लिए IPL 2024 थोड़ा बदला हुआ नजर आने वाला है।
पूर्व कप्तान रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे, जबकि हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान खेलेंगे।
आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस ने एक अच्छा स्क्वॉड तैयार किया है, लेकिन भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर ( Sunil Gavaskar ) ने पांच बार की चैंपियन के स्क्वॉड में एक बड़ी कमी निकाली है।
सुनील गावस्कर ( Sunil Gavaskar ) के बयान से टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को टेंशन हो सकती है।
आईपीएल के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम अपने अभियान की शुरुआत रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ करेगी।
गावस्कर ने मुंबई टीम की गेंदबाजी में यह कमजोरी बताई
हार्दिक पांड्या को IPL से पहले फिट घोषित किया गया था। उन्हें पिछले साल वनडे विश्व कप के दौरान चोट लगी थी।
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी वापसी कर रहे हैं। पिछले सीजन वह बैक इंजरी के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर रहे थे।
एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत में सुनील गावस्कर ( Sunil Gavaskar ) ने हार्दिक की टीम की कमजोरी उजागर की है।
गावस्कर ने कहा है कि मुंबई इंडियंस की डेथ बॉलिंग (Death Bowling) कमजोर है।
यह खबर भी पढ़ें:Mohammed Shami Ruled Out: गुजरात टाइटन्स को लगा बड़ा झटका, आईपीएल से बाहर हुए मोहम्मद शमी, टी-20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाएंगे
गावस्कर ने यह भी कहा
सुनील गावस्कर ( Sunil Gavaskar ) ने कहा कि डेथ ओवर बॉलिंग के लिए एक तरफ तो बुमराह मौजूद हैं, लेकिन दूसरी तरह से रन लीक होंगे।
इसलिए मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस की साइड में ये कमजोरी है। मुंबई इंडियंस की टीम में बुमराह और हार्दिक के अलावा गेराल्ड कोइट्जे, पीयूष चावला और दिलशन मंधुशका हैं।
यह खबर भी पढ़ें: IPL 2024 Schedule: दो चरणों में होगा आईपीएल, पहले चरण के 21 मैचों में 4 डबल हैडर, जानिए पूरा शेड्यूल
IPL 2024 में 10 टीमें, 74 मुकाबले
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन तीन दिन बाद 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है।
टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच लीग स्टेज के 70 मैच होंगे। इनके अलावा 4 प्लेऑफ के मुकाबले होंगे। यानी कुल 74 मुकाबले होंगे।
2022 में हुई 48 हजार करोड़ की ब्रॉडकास्ट डील के बाद तय हो गया था कि 2027 में 10 टीमों के बीच कुल 94 मैच होंगे।
IPL में अगर 94 मैच हुए तो टूर्नामेंट 3 महीने तक चल सकता है। हालांकि अभी इसके होने में तीन साल बाकी हैं।
जानकारों का कहना है कि इससे BCCI को तो फायदा होगा, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट को नुकसान हो सकता है।
हालांकि, ग्लोबल स्पोर्ट्स में यह पहला वाकया नहीं होगा जब फ्रेंचाइजी बेस्ड लीग का दबदबा बढ़ेगा।