Advertisment

IPL 2024 SRH vs PBKS match: हैदराबाद ने पंजाब को 4 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची

IPL 2024 SRH vs PBKS match: हैदराबाद ने पंजाब को 4 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची, अभिषेक-हेनरिक की तूफानी पारी

author-image
BP Shrivastava
IPL 2024 SRH vs PBKS match: हैदराबाद ने पंजाब को 4 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची

हाइलाइट्स

  • हैदराबाद की जीत में अभिषेक-हेनरिक की अहम भूमिका
  • पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद दूसरे नंबर पर पहुंची
  • पंजाब के लिए प्रभसिमरन ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए
Advertisment

IPL 2024 SRH vs PBKS Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 69वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 4 विकेट से हरा दिया।

रविवार (19 मई) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मैच में पंजाब ने मेजबान टीम को जीत के लिए 215 रनों का टारगेट दिया था,

जिसे उसने पांच गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। अपने आखिरी लीग मैच (IPL 2024 SRH vs PBKS match) में जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई।

Advertisment

क्वालिफायर का गणित यह रहेगा

अब यदि राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच (IPL 2024 SRH vs PBKS match) में हार मिलती है या वह मुकाबला बेनतीजा रहता है तो सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे नंबर पर रहेगी।

ऐसी स्थिति में सनराइजर्स क्वालिफायर-1 मुकाबले में उतरेगी।

अभिषेक और हेनरिक क्लासेन की शानदार पारी

मुकाबले (IPL 2024 SRH vs PBKS match) में सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में अभिषेक शर्मा और हेनिरक क्लासेन की अहम भूमिका रही।

अभिषेक शर्मा ने 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 28 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली।

Advertisment

वहीं हेनरिक क्लासेन ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल हैं।

राहुल त्रिपाठी (33) और नीतीश रेड्डी (37) ने भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए रन बनाए।

पंजाब किंग्स की मौजूदा सीजन में यह नौवीं हार रही और वह पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर रही।

Advertisment

पंजाब के अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट झटके, जबकि शशांक सिंह और हरप्रीत बरार को एक-एक सफलता मिली।

पंजाब की 214 रन की पारी में प्रभसिमरन की फिफ्टी

इससे पहले (IPL 2024 SRH vs PBKS match) टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 214 रन बनाए। पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए।

प्रभसिमरन ने 45 गेंदों का सामना किया और सात चौके के अलावा चार छक्के लगाए।अथर्व तायडे ने भी 27 गेंदों पर 46 रनों की तूफानी पारी खेली,

Advertisment

जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। अथर्व और प्रभसिमरन ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की, जिसने बड़े स्कोर की नींव रखी।

रिली रोसो ने 49 (24 गेंद, 3 चौके और दो सिक्स) और कप्तान जितेश शर्मा ने नाबाद 32 रनों (15 गेंद, 2 चौके और 2 सिक्स) का योगदान दिया।

पंजाब ने अथर्व, शिवम सिंह ओर ऋषि धवन को मौका दिया

दोनों टीमों ने इस मैच (IPL 2024 SRH vs PBKS match) के लिए बड़े बदलाव किए थे। सैम करन और जॉनी बेयरस्टो इस मैच के लिए अनुपलब्ध थे, ऐसे में जितेश शर्मा ने पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली।

Advertisment

अथर्व तायडे, शिवम सिंह और ऋषि धवन को पंजाब ने इस मैच में चांस दिया।

दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में राहुल त्रिपाठी को मौका दिया।

ये खबर भी पढ़ेंएक ही वोटर ने दिए BJP को 8 बार वोट: अखिलेश और कांग्रेस ने चुनाव आयोग को घेरा, वीडियो वायरल

हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स हेड टु हेड

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल 22 मुकाबले (IPL 2024 SRH vs PBKS match) खेले गए हैं।

इस दौरान हैदराबाद टीम ने 15 मैचों में सफलता हासिल की। जबकि 7 में पंजाब किंग्स को जीत मिली है।

मौजूदा सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने हुई हैं। इससे पहले 9 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था,

जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 रन से जीत हासिल की थी।

कोलकाता-राजस्थान मैच बारिश के कारण रद्द, दोनों को एक-एक पॉइंट

publive-image

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग-2024 (IPL 2024) का आखिरी लीग मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है।

गुवाहाटी में रविवार शाम से रुक-रुककर बारिश होती रही। रात 10:30 बजे करीब साढ़े तीन घंटे देरी से टॉस हुआ, लेकिन बारिश ने एक बार फिर फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिले।

क्वालिफायर-1: कोलकाता Vs हैदराबाद मैच 21 मई को

इन पॉइंट के साथ कोलकाता (20 पॉइंट) ने पहले और राजस्थान (17 पॉइंट) ने तीसरे स्थान के साथ फिनिश किया है।

ऐसे में कोलकाता और हैदराबाद के बीच 21 मई को अहमदाबाद में क्वालिफायर-1 खेला जाएगा। इसी मैदान पर 22 मई को राजस्थान और बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर होगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें