हाइलाइट्स
-
हैदराबाद ने चेन्नई को छह विकेट से हराया
-
एडेन मार्करम ने 36 गेंदों में जमाई फिफ्टी
-
भुवनेश्वर कुमार को मिला पहला विकेट
IPL 2024 SRH vs CSK Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के शुक्रवार को हुए 18वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 165 रन बनाए। इसके बाद हैदराबाद ने चार विकेट पर 166 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
धोनी की टीम की लगातार दूसरी हार
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मैच में चेन्नई ने मेजबान टीम को जीत के लिए 166 रन का टारगेट दिया था, जिसे उसने 11 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।
चेन्नई सुपर किंग्स की ये चार मैचों में दूसरी हार है। उसे पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से भी हरा का सामना करना पड़ा था।
यानी धोनी की टीम की यह लगातार दूसरी हार है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की ये चार मैचों में दूसरी जीत रही।
हैदराबाद के लिए अभिषेक ने खेली दमदार पारी
मुकाबले (IPL 2024) में टारगेट का पीछा करते हुए ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद को बेहद दमदार शुरुआत दिलाई।
अभिषेक ने 12 गेंदों में 37 रन जमाए, जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल हैं।
अभिषेक की पारी ने हैदराबाद के लिए शानदार मोमेंटम सेट कर दिया। अभिषेक के आउट होने बाद एडेन मार्करम और ट्रेविस हेड ने दूसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़ डाले।
इस पार्टनरशिप ने सीएसके की हवा निकाल दी।
एडेन मार्करम ने जमाई फिफ्टी
हैदराबाद के एडेन मार्करम ने 4 चौके और एक छक्के की मदद से 36 गेंदों पर 50 रन बनाए।
वहीं इम्पैक्ट प्लेयर हेड ने 24 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल है।
चेन्नई की ओर से मोईन अली ने सबसे सफल गेंदबाज रहे। अली ने दो विकेट लिए।
शिवम दुबे ने चेन्नई के लिए खेली तूफानी पारी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच विकेट पर 165 रन बनाए।
चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने 24 गेंदों पर 45 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल हैं।
वहीं अजिंक्य रहाणे ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 30 गेंदों में 35 रन बनाए। रहाणे और शिवम के बीच 65 रन की मजबूत पार्टनरशिप हुई।
धोनी ने दों गेंदों में एक रन बनाया
रवींद्र जडेजा ने भी 23 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 31 रन बनाए।
जडेजा ने अपनी पारी में चार चौके लगाए। महेंद्र सिंह धोनी भी आखिरी ओवर में बैटिंग करने उतरे।
धोनी ने दो गेंदों का सामना करते हुए एक रन बनाए। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट और टी. नटराजन को एक-एक विकेट मिला।
चार मैचों में पहली बार भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला है।
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2024 LSG vs RCB Match: लखनऊ ने बेंगलुरु को 28 रन से हराया, डि कॉक की धुआंधार फिफ्टी
टीमों ने प्लेइंग इलेवन में ये बदलाव किए
इस मुकाबले (IPL 2024) के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किए गए।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन में मोईन अली और महीश तीक्ष्णा को जगह मिली है।
मुस्ताफिजुर रहमान इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे। वहीं मथीशा पथिराना को चोट लगी हुई है।
दूसरी ओर हैदराबाद ने नीतीश रेड्डी और टी. नटराजन को एकादश में शामिल किया है। मयंक अग्रवाल इंजरी के कारण इस मैच में नहीं खेले।
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2024 GT vs PBKS Match: रायपुर के शशांक सिंह ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब को दिलाई जीत
अब तक चेन्नई ने लीग में दो मैच जीते, दो हारे
IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अबतक चार में से दो मुकाबले जीते हैं। उधर, सनराइजर्स हैदराबाद को भी चार में से 2 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक आईपीएल में अब तक 20 मुकाबले खेले गए हैं।
इस दौरान सीएसके ने 14 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं सनराइजर्स को छह मैचों में जीत मिली हैं।
IPL 2024: 6 अप्रैल का मुकाबला
राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, जयपुर, शाम 7.30 बजे से।