Advertisment

IPL 2024 Schedule: दो चरणों में होगा आईपीएल, पहले चरण के 21 मैचों में 4 डबल हैडर, जानिए पूरा शेड्यूल

IPL 2024 Schedule: आईपीएल 2024 का आयोजन दो चरणों में होगा. पहले चरण में कुल 21 मैच होंगे. इसमें से 4 मैच डबल हैडर होंगे.

author-image
Rohit Sahu
IPL 2024 Schedule: दो चरणों में होगा आईपीएल, पहले चरण के 21 मैचों में 4 डबल हैडर, जानिए पूरा शेड्यूल

हाइलाइट्स

  • आईपीएल 2024 दो चरणों में खेला जाएगा
  • पहला मैच 22 मार्च को CSK और RCB के बीच
  • पहले चरण में 21 मैचों में 4 डबल हैडर होंगे
  • जियो सिनेमा पर फ्री लाइव स्ट्रीमिंग होगी
Advertisment

IPL 2024 Schedule: आईपीएल के 17 वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. इसके लिए 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया गया है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर IPL 2024 दो चरणों में खेला जाएगा. पहले चरण के 21 मैच 17 दिन में खेले जाएंगे. इसमें 4 हैडर मैच भी होंगे और सभी टीमें लगभग 4-4 मैच खेलेंगी. इन मैचों का आयोजन देश के 10 शहरों में होगा. पूरे सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे.

   आईपीएल का शेड्यूल और टाइमिंग

IPL 2024 का पहला मैच ओपनिंग सेरेमनी के कारण 8 बजे से शुरू होगा. बाकी 20 मैच दोपहर को 3.30 बजे और शाम को 7.30 बजे शुरू होंगे. पहले चरण के 5 डबल हैडर 23, 24, 31 मार्च और 7 अप्रैल को खेले जाएंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग का हो रहा आगाज, बॉलीवुड स्टार ओपनिंग सेरेमनी में बिखेरेंगे जलवा, जानिए शेड्यूल और टाइमिंग

   यहां देख पाएंगे लाइव मैच

IPL 2024 के टीवी राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. वहीं डिजिटल राइट्स वायकॉम 18 के पास हैं. ऐसे में जो फैंस टीवी पर मैच देखना चाहते हैं वे स्टार स्पोर्ट्स पर मैचों का लाइव लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं मोबाइल यूजर्स ओटीटी पर जियो सिनेमा के जरिए फ्री में आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे.

    कब होगा दूसरे चरण का ऐलान

लीग के दूसरे चरण के शेड्यूल (IPL 2024 Schedule) ऐलान लोकसभा चुनाव की तारीख तय होने के बाद किया जाएगा. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा. दूसरे चरण के मैचों का शेड्यूल बोर्ड लोकसभा चुनाव की पोलिंग डेट और रिजल्ट डेट को ध्यान में रखकर तय करेगा.

Advertisment

    2009, 2014 में भारत के बाहर हुआ था आयोजन

2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के समय आईपीएल का आयोजन भारत के बाहर हुआ था. 2009 में दक्षिण अफ्रीका तो वहीं 2014 मेंं कुछ मुकाबले यूएई में खेले गए थे. हालांकि 2019 में चुनाव के बाद आईपीएल के सभी मैच भारत में ही हुए थे. इस बार भी सभी मैच भारत में खेले जाएंगे, लेकिन चुनाव के कारण लीग का आयोजन 2 चरणों में होगा.

IPL BCCI IPL opening ceremony IPL 2024 Indian premier league 2024 IPL 2024 Schedule RCB VS CSK
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें