Sanju Samson Can Become Indian Team Next Captain: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। प्लेऑफ में जाने वाली तीन टीमें फाइनल हो चुकी हैं। इसी में एक नाम राजस्थान रॉयल्स का भी है। दरअसल राजस्थान की कमान संजू सैमसन संभाल रहे हैं।
उनकी कप्तानी में आरआर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और टॉप टू में अपनी जगह बरकरार रखी है। वहीं, आईपीएल 2024 के बाद यूएसए और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी खेला जाना है।
मगर सबसे बड़ा सवाल ये है कि रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम का अगला कप्तान कौन होगा। कप्तानी की दौड़ में केएल राहुल, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या रेस में सबसे आगे हैं, लेकिन इसी में धीरे-धीरे संजू सैमसन भी अपना नाम बनाते जा रहे हैं। दिग्गज खिलाड़ी से लेकर क्रिकेट पंडित तक हर कोई संजू की कप्तानी की तारीफ कर रहे हैं।
संजू हो सकते हैं अगले भारतीय कप्तान
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड में चुना गया है। आईपीएल के इस सीजन उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं, तो वहीं वह अपनी कप्तानी से भी सबको अपना फैन बना रहे हैं। संजू विकेट के पीछे कप्तानी के दौरान काफी शांत रहते हैं और पीछे से ही पूरे खेल पर काबू करते हैं।
जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में संजू सैमसन भी भारतीय टीम के कप्तना बन सकते हैं। मगर उससे पहले संजू को भारतीय टीम में अपनी जगह पुख्ता करनी होगी।
बता दें कि संजू सैमसन पिछले कुछ वर्षों से राजस्थान की कमान संभाल रहे हैं। वहीं, संजू की कप्तानी की प्रसंशा भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी करते हुए नजर आते हैं।
क्या संजू होंगे भारत के कप्तान?
बता दें कि संजू सैमसन में कप्तानी करने वाले हर गुण मौजूद हैं। हालांकि जब-जब उनको भारत के लिए खेलने का मौका मिला है तो वह उन मौको का भुनाने में असफल रहे हैं, अगर वह अपने दमदार प्रदर्शन के दमपर भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब होते हैं तो वह भारतीय टीम की कप्तानी भी संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं।
आईपीएल में संजू सैमसन 2021 से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभाल रहे हैं, जिसमें उन्होंने 46 मैच में कप्तानी करते हुए 23 में जीत और 23 में हार का सामना करना पड़ा है।
संजू का बतौर कप्तान परफॉर्मेंस भी काफी बेहतरीन रहा है। जब-जब उनकी टीम को रन की दरकार होती थी तब-तब उन्होंने संकटमोचक बनकर टीम को जीत दिलाई है।
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: MI करेगी रोहित शर्मा को रिलीज! मेगा ऑक्शन से पहले कर सकते हैं फैसला; ये टीमें लगा सकती हैं दांव
ये भी पढ़ें- Supreme Court: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट ने नहीं मिली राहत, ईडी को जारी हुआ नोटिस