हाइलाइट्स
-
होम टीम की लगातार 9वीं जीत
-
दिल्ली दूसरा मुकाबला हारी
-
रियान पराग ने बनाए 84 रन
IPL 2024, RR Vs DC Result : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में गुरुवार (28 मार्च ) को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 12 रन से हरा दिया।
इस तरह राजस्थान जहां लगातार दूसरी जीत है वहीं दिल्ली को दूसरी हार मिली है। इस मुकाबले में राजस्थान के रियान पराग ने शानदार 84 रन बनाए। (IPL 2024, RR Vs DC)
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले इस मैच में राजस्थान पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 185 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम पांच विकेट पर 173 रन ही बना सकी।
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम विजयरथ पर सवार है। उसने लगातार अपना दूसरा मुकाबला जीत लिया है।
राजस्थान के186 रनों के टारगेट के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने खराब शुरुआत की थी। इसके परिणामस्वरूप उसे मुकाबला गंवाना पड़ा।
दिल्ली कैपिटल्स 5 विकेट गंवाकर 173 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया। टीम के लिए ओपनर डेविड वॉर्नर ने 49 और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 44 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत 28 रन ही बना सके।
पहला मैच पंजाब से हारी थी दिल्ली
दिल्ली टीम की यह इस सीजन में लगातार दूसरी हार है। उसने अब तक 2 ही मैच खेले हैं। दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। दूसरी ओर राजस्थान ने इस सीजन में जीत से आगाज किया है। उसने अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 20 रन से हराया था। अब दिल्ली को हराकर दूसरा मैच भी जीत लिया है।
आखिरी ओवर में पराग और हर्षण पटेल में हुई तना-तनी
मैच के आखिरी ओवर में हर्षल पटेल की गेंदबाजी की खूब कुटाई हुई। जिसे लेकर राजस्थान रॉयल्स के बैटर पराग से हर्षल बहस करने लगे। हालांकि अन्य खिलाड़ियों ने बीच बचाव कराया। इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
पराग ने 3 बड़ी पार्टनरशिप कीं
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 36 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे।
यशस्वी जायसवाल (5), कप्तान संजू सैमसन (15) और जोस बटलर (11) जल्दी आउट हो गए थे। इसके बाद रियान पराग और आर अश्विन (29) ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 37 गेंदों में 54 रन की पार्टनरशिप हुई।
जुरेल के साथ 20 गेंदों में 52 रन की साझेदारी की
पराग ने सबसे पहले 34 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की। साथ ही ध्रुव जुरेल (20) के साथ मिलकर 23 गेंदों पर 52 रन की साझेदारी निभाई।
आखिर में पराग ने 45 गेंदों पर सबसे ज्यादा नाबाद 84 रन की पारी खेली। पराग ने शिमरॉन हेटमायर के साथ मिलकर 16 गेंदों पर 43 रन जोड़े।
इस तरह राजस्थान का स्कोर 5 विकेट पर 185 रन तक पहुंचा। दिल्ली टीम के लिए खलील अहमद, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्किया और मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट लिया।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-इलेवन में हुए 2 बड़े बदलाव
इस मैच के लिए कप्तान पंत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव किए। उन्होंने तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और शाई होप को आराम दिया।
इन दोनों की जगह एनरिक नॉर्किया और मुकेश कुमार को जगह दी। ईशांत और शाई चोट से जूझ रहे हैं। राजस्थान की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
यह खबर भी पढ़ें: IPL 2024 Second phase Schedule: 8 अप्रैल को CSK-KKR से शुरुआत, फाइनल चेन्नई में 26 मई को
ऋषभ पंत ने खेला 100वां मैच
यह ऋषभ पंत का दिल्ली टीम के लिए 100वां मैच रहा। वो यह उपलब्धि हासिल करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
इससे पहले अमित मिश्रा ही 99 मुकाबले खेल सके हैं।
किसी टीम के लिए 100 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी सुरेश रैना बने थे, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह उपलब्धि हासिल की थी।
यह खबर भी पढ़ें: IPL 2024 MI vs GT Match: साई सुदर्शन फिफ्टी से चूके पर गुजरात से हारी मुंबई इंडियंस
दोनों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, सुमित कुमार, खलील अहमद, मुकेश कुमार और एनरिक नॉर्किया।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान।